Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सलमान खान को पत्रकार से मारपीट मामले में मिली बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द किया केस

सलमान खान को पत्रकार से मारपीट मामले में मिली बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द किया केस

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत मिली है. अभिनेता के खिलाफ साल 2019 के एक केस को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है और उन पर लगे सभी आरोपों से भी एक्टर को बरी कर दिया है. बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस को […]

Advertisement
सलमान खान को पत्रकार से मारपीट मामले में मिली बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने रद्द किया केस
  • April 12, 2023 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत मिली है. अभिनेता के खिलाफ साल 2019 के एक केस को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है और उन पर लगे सभी आरोपों से भी एक्टर को बरी कर दिया है. बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस को खारिज करने का निर्देश दिया। अभिनेता के खिलाफ साल 2019 में एक जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने डराने और धमकाने के मामले के साथ शिकायत दर्ज कराई थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश

दरअसल जस्टिस भारती डांगरे ने पिछले महीने 30 मार्च को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दर्ज एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया था और लोअर कोर्ट के जरिए उन्हें जारी की गई कार्यवाही और प्रक्रिया (सम्मन) को खारिज कर दिया. कल मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट की अदालत समन जारी करने से पहले प्रक्रियात्मक आदेश का पालन करने में असफल रही.

जानकारी के मुताबिक अदालत ने अपने आदेश में कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को सिर्फ इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं होना चाहिए क्योंकि अभियुक्त एक मशहूर हस्ती है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि ज्यूडिशियल प्रोसेस का पालन किए बिना उसे एक शिकायतकर्ता के हाथों अनावश्यक उत्पीड़न का शिकार ना बनाया जाए.

मामले पर हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

खबर के मुताबिक इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट को शिकायतकर्ता के आरोपों को वेरिफाई करने के लिए पहले उसका बयान दर्ज करना चाहिए था. साथ ही निचली अदालत ने सम्मन जारी करते वक्त सजा की प्रक्रिया संहिता के तहत निर्धारित प्रक्रिया को पार कर लिया और यह प्रक्रिया के गंभीर उल्लंघन की शिकार है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मार्च में एक्टर सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ सम्मन जारी किया था. जिसमें एक्टर और उनके बॉडीगार्ड को 5 अप्रैल,2022 को पेश होने का आदेश दिया था. एक पत्रकार ने एक्टर सलमान खान पर आरोप लगाया था कि उसे एक्टर और उनके बॉडीगार्ड द्वारा धमकी दी गई और साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई थी. वहीं इसके बाद मामले पर 5 अप्रैल को हाई कोर्ट ने समन पर रोक लगा दी थी.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement