IPL 2023: लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 में इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनो ही मैच में उन्होंने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 15,1 और 0 रनों की पारी खेली है। वहीं […]

Advertisement
IPL 2023: लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

SAURABH CHATURVEDI

  • April 12, 2023 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 में इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनो ही मैच में उन्होंने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव ने क्रमश: 15,1 और 0 रनों की पारी खेली है। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे बाइलेट्रल सीरीज में वो शून्य पर आउट हुए थे। अब उनकी खराब परफॉर्मेंश पर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

रवि शास्त्री ने दिया ये बड़ा बयान

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने सूर्या को पारी की शुरुआत में अधिक सतर्क रहने के लिए कहा है। शास्त्री ने कहा कि, ‘ हमेशा अंधेरे के बाद प्रकाश होता है और सूर्यकुमार इस चीज को बहुत ही जल्द महसूस करने वाला है। मेरी यही सलाह है कि पारी की शुरुआत में सूर्यकुमार सतर्क हो कर खेले। इसका मतलब 20-30 मिनट नहीं बल्कि 6-8 गेंद खेले, इसके बाद वो अपना लय हासिल कर लेगा। एक अच्छी पारी के बाद उसकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। ‘

6 विकेट से जीत मुंबई इंडियन्स

बता दें कि आईपीएल का 16वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेठली क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया। इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स ने 6 विकेट से जीत लिया हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया।

कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की शुरुआत शानदार रही है। दरअसल पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। इसके बाद ईशान किशन ने 26 गेंदों पर 31 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। हालांकि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो इस मैच में भी बरकरार रहा।

Tags

Advertisement