Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, भारत से मांगी सहायता

यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky ने PM Modi को लिखी चिट्ठी, भारत से मांगी सहायता

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री से अतिरिक्त मानवीय मदद करने का अनुरोध किया है। एमिन झापरोवा 4 दिन की भारत यात्रा बता दें कि यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा 4 दिन की भारत […]

Advertisement
Zelensky Letter To PM Modi
  • April 12, 2023 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री से अतिरिक्त मानवीय मदद करने का अनुरोध किया है।

एमिन झापरोवा 4 दिन की भारत यात्रा

बता दें कि यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा 4 दिन की भारत के दौरे पर आई हैं। दरअसल रूस-यूक्रेन की लड़ाई की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब कोई यूक्रेनी नेता भारत यात्रा पर है। दरअसल यूक्रेन की विदेश मंत्री एमिन झापरोवा कहा है कि यूक्रेन युद्ध के वक्त उनके देश में पढ़ रहे भारत के मेडिकल स्टूडेंट्स को राज्य में उनकी योग्यता के लिए परीक्षा देने की अनुमति देगा जोकि भारत के हजारों छात्रों के लिए बेहद राहत भरी खबर होगी जिनको युद्ध शुरू होने के बाद भारत वापस आना पड़ा था.

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी उन्होंने एक बयान में भारत की प्रशंसा में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन का समर्थन करना ही सच्चे विश्वगुरु के लिए एकमात्र सही विकल्प है। साथ ही उन्होंने अपनी भारत यात्रा के समय विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा, विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात की थी। वहीं नेताओं से मिलने के बाद एमिन झापरोवा ने एक थिंक टैंक के कार्यक्रम को संबोधित किया।

International News In Hindi, Latest International Hindi News Today,  अंतर्राष्ट्रीय समाचार – Amar Ujala

उन्होंने कहा कि कोई भी आक्रामकता जो किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठा सकती है, जो काफी बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए। वहीं पाकिस्तान को लेकर बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संग यूक्रेन के संबंध भारत के हितों के खिलाफ बिल्कुल नहीं हैं।

भारत के साथ आने की अपील

दरअसल अपने संबोधन के दौरान यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने कहा कि यूक्रेन और भारत के साथ करीबी और गहरे संबंध रखना चाहता है। साथ ही झापरोवा ने कहा कि मैं यहां एक बेहद ही महत्वपूर्ण संदेश के साथ आई हूं कि यूक्रेन असल में चाहता है कि भारत यूक्रेन के और करीब आए।

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement