Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: सावरकर जयंती को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी शिंदे सरकार, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

महाराष्ट्र: सावरकर जयंती को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी शिंदे सरकार, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज वीडी सावरकर की जयंती को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि 28 मई यानी वीडी सावरकर की जयंती को राज्य सरकार ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी। इस दिन राज्य भर में सावरकर के विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए […]

Advertisement
महाराष्ट्र: सावरकर जयंती को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी शिंदे सरकार, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
  • April 11, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आज वीडी सावरकर की जयंती को लेकर बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि 28 मई यानी वीडी सावरकर की जयंती को राज्य सरकार ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी। इस दिन राज्य भर में सावरकर के विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार कई कार्यक्रमों को आयोजित करेगी।

कई कार्यक्रमों को होगा आयोजन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार द्वारा वीडी सावरकर की जयंती (28 मई) को ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सावरकर के विचारों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए पूरे महाराष्ट्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उद्योग मंत्री सामंत ने की थी मांग

बता दें कि, इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में उद्योग मंत्री उदय सामंत ने वीडी सावरकर की देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील विचारों को सेलिब्रेट करने के लिए 28 मई को खास कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वीडी सावरकर के भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास के लिए अहम योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement