Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Govinda-Sunita के साथ चल रही लड़ाई पर Krushna ने तोड़ी चुप्पी, जानें मामा-मामी को लेकर क्या कहा

Govinda-Sunita के साथ चल रही लड़ाई पर Krushna ने तोड़ी चुप्पी, जानें मामा-मामी को लेकर क्या कहा

मुंबई: मामा गोविंदा (Govinda) और भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच चल रही लड़ाई आए दिन चर्चा में आ जाती है. इस मामले पर कभी दोनों तरफ से शब्दों के द्वारा तकरार तो कभी प्यार भरी बातें होती रहती है. वहीं एक समय था जब गोविंदा और उनके परिवार के साथ कृष्णा का रिश्ता […]

Advertisement
Krushna Abhishek On Family Feud
  • April 11, 2023 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मामा गोविंदा (Govinda) और भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच चल रही लड़ाई आए दिन चर्चा में आ जाती है. इस मामले पर कभी दोनों तरफ से शब्दों के द्वारा तकरार तो कभी प्यार भरी बातें होती रहती है. वहीं एक समय था जब गोविंदा और उनके परिवार के साथ कृष्णा का रिश्ता बेहद अच्छा हुआ करता था, लेकिन फिर दोनों के बीच ऐसी लड़ाई हुई, जो आज तक नहीं सुलझ पाई. कुछ वक्त पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कृष्णा और उनकी बहन आरती पर काफी गुस्सा जाहिर किया था. अब एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इसका जवाब दिया है.

कृष्णा के बयान से काफी नाराज हुए थे गोविंदा-सुनीता

दरअसल, कुछ वक्त पहले मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बयान पर नाराजगी जताई थी, जब कॉमेडियन कृष्णा ने कहा था कि उनके मामा यानी गोविंदा उन्हें महीने का गुजारा करने के लिए केवल 2000 रुपये ही देते थे. सुनीता इस बात से बेहद आगबबूला हुई थीं कि कृष्णा ने ऐसा कहा कि गोविंदा ने उनकी सहायता नहीं की. साथ ही इस बयान पर जवाब देते हुए गोविंदा ने कहा था कि कृष्णा ने जो भी मीडिया के सामने कहा, वह सब झूठ था. वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी पछतावा हुआ कि उन्होंने कृष्णा और आरती की परवरिश क्यों की? गोविंदा भी कृष्णा से काफी नाराज नजर आए थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया था कि उन्होंने कृष्णा के लिए कितना कुछ किया और उन सबका क्रेडिट कोई और ले गया.

कृष्णा ने मामा-मामी संग झगड़े पर दिया बयान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फायर ऑफ लव- रेड’ के पोस्ट रिलीज लॉन्च इवेंट के दौरान कॉमेडियन कृष्णा ने गोविंदा और सुनीता के साथ अपनी लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी. इस इवेंट में बातचीत के दौरान कृष्णा ने कहा कि वह विवादित खबरों को बिल्कुल पढ़ते नहीं हैं. आगे कृष्णा अभिषेक ने ये भी बताया कि अगर उनके मामा-मामी उनसे नाराज हैं तो ये उनका प्यार है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वह उनसे नाराज हैं, गुस्सा करते हैं, तो यह सिर्फ सब उनका प्यार है. यह हमारा पारिवारिक मामला है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement