Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: अंधाधुंध गोलीबारी से दहला लुइसविले शहर, 4 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

अमेरिका: अंधाधुंध गोलीबारी से दहला लुइसविले शहर, 4 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

नई दिल्ली। अमेरिका के केंटकी प्रांत के सबसे बड़े शहर लुइसविले में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है। लुइसविले में स्थित एक बैंक में बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 4 लोगों की जान ले ली। वहीं, इस हमले में 9 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी उसी बैंक का एक […]

Advertisement
अमेरिका: अंधाधुंध गोलीबारी से दहला लुइसविले शहर, 4 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया
  • April 11, 2023 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका के केंटकी प्रांत के सबसे बड़े शहर लुइसविले में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है। लुइसविले में स्थित एक बैंक में बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 4 लोगों की जान ले ली। वहीं, इस हमले में 9 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी उसी बैंक का एक पूर्व कर्मचारी था।

गर्वनर के करीबी दोस्त की मौत

लुइसविले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 23 साल के एक व्यक्ति ने बैंक में राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों की हत्या कर दी। गोलीबारी में गर्वनर के करीबी दोस्त की भी मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की पहचान कॉनर स्टर्जन के रूप में की है।

हमलावर बंदूकधारी भी मारा गया

लुइसविले पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह गोलीबारी ओल्ड नेशनल बैंक में हुई। हमलावर बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया गया। लुइसविले अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि इस गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारियों सहित 9 लोगों घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

केंटकी प्रांत के गर्वनर भावुक हुए

केंटकी प्रांत के गवर्नर एंडी बेशियर अपने दोस्त की मौत पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ईस्ट मेन स्ट्रीट की इमारत में हुई भयानक गोलीबारी में मैंने अपने दोस्तों को खो दिया। बेशियर ने कहा कि यह बहुत बुरा हुआ। मेरा एक बहुत करीबी दोस्त था, जिसकी इस घटना में मौत हो गई। दूसरा दोस्त अभी अस्पताल में है, उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement