Advertisement

रिंकू के ताबड़तोड़ छक्के बरसाने पर बोले पिता- मेरा सीना चौड़ा….

नई दिल्ली: रिंकू सिंह अपने पांच छक्कों की बदौलत हर खिलाड़ी पर हावी हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हर जगह रिंकू सिंह की चर्चा हो रही है। हर कोई उन्हें बधाई देते नहीं थक रहा। इस को लेकर अब उनके परिवार का भी रिएक्शन (Rinku Singh Family Reaction) सामने आया है। रिंकू के […]

Advertisement
रिंकू के ताबड़तोड़ छक्के बरसाने पर बोले पिता- मेरा सीना चौड़ा….
  • April 10, 2023 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रिंकू सिंह अपने पांच छक्कों की बदौलत हर खिलाड़ी पर हावी हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हर जगह रिंकू सिंह की चर्चा हो रही है। हर कोई उन्हें बधाई देते नहीं थक रहा। इस को लेकर अब उनके परिवार का भी रिएक्शन (Rinku Singh Family Reaction) सामने आया है। रिंकू के पिता ने कहा कि उन्होंने एक बार रिंकू को क्रिकेट खेलने से मना किया था। रिंकू के बड़े भाई का कहना है कि उन्हें अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हुआ जब उन्होंने कल का मैच देखा।

 

➨ क्या बोले रिंकू के पिता

आपको बता दें, रिंकू के पिता खान चंद ने कहा: आज मैं बहुत खुश हूं कि रिंकू ने अपनी टीम को मैच जिता दिया। हमारी कामना है कि रिंकू भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले और ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। रिंकू ने एक समय मेरे साथ काम किया था। उन्होंने सफाई का काम भी किया। रिंकू, जो नौवीं कक्षा से बाहर हो गया था, पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं था। वह जानता था कि सिर्फ क्रिकेट ही उसकी किस्मत बदल सकता है। ऐसे में उन्होंने अपना सारा ध्यान इसी पर लगा दिया। पिता ने आगे कहा कि-

 

➨ पढ़ने-लिखने में नहीं था मन

उन्हें पढ़ने-लिखने में कम दिलचस्पी थी, इसलिए मैंने उन्हें क्रिकेट खेलने से मना किया था। सभी ने कहा कि आपका बेटा बहुत अच्छा खेलता है। तो मैंने उससे कहा कि उसे काम करने की जरूरत नहीं है। तुम क्रिकेट ही खेलो और आज इसी का नतीजा है कि मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। रिंकू ने भी हमेशा मेरा साथ दिया है।

 

 

➨ क्या बोली रिंकू की मां ?

रिंकू की शानदार पारी पर उसकी मां बीना देवी ने कहा: काश वह इसी तरह आगे बढ़ता रहे। मैं बहुत खुश हूं। मैं चाहती हूं कि वो भारत के लिए खेलें। रिंकू के भाई मुकुल कहते हैं: मैं बहुत खुश हूं। मुझे पता था कि यह इस मुकाम पर आएगा। मैं ही था जो उसे स्वीपिंग जॉब के लिए ले जाता था। लेकिन उसने काम करने से मना कर दिया। उसे सिर्फ खेल में दिलस्चस्पी थी।

 

➨ कौन है रिंकू?

आपको बता दें, रिंकू IPL 2018 से केकेआर (KKR) टीम के साथ हैं। टीम उन्हें हर बार अपने साथ रखती है। लेकिन उनके नंबर बहुत अच्छे नहीं थे। फिर IPL 2022 में उन्होंने साबित कर दिया कि वह बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं। और अब 2023 2023 में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर है। उनकी दमदार पारी को हर कोई याद रखेगा।

 

यह भी पढ़ें :

क्या टॉप-3 में नहीं जगह नहीं बना पाएगी RCB, किसने कही ये बड़ी बात?

 

Advertisement