Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार

अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार

अमृतसर। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पप्पलप्रीत अमृतपाल का सलाहकार है, वह उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था। कल जसविंदर की हुई […]

Advertisement
अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत सिंह पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार
  • April 10, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमृतसर। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पप्पलप्रीत अमृतपाल का सलाहकार है, वह उसके फरार होने के समय से ही अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था।

कल जसविंदर की हुई थी गिरफ्तारी

वहीं इससे पहले कल पुलिस ने जसविंदर सिंह पांगली नाम के एक NRI को भी गिरफ्तार किया था, जो फगवाड़ा के नजदीक गांव जगतपुर जट्टा का रहने वाला है। जसविंदर सिंह की गिरफ्तारी 19 नवंबर को हुई एफआईआर के सिलसिले में की गई है, जो अमृतपाल के फरार होने के बाद होशियारपुर के थाना मेहटीयाना में दर्ज की गई थी। जसविंदर सिंह पांगली पर आरोप है कि इसने अमृतपाल को गांव मरनाइयां से भागने में मदद की थी।

28 मार्च को हुआ था फरार

अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। अमृतपाल सिंह को आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां में देखा गया था। पुलिस उसे दिन-रात लगातार ढूंढने के लिए इलाके में छानबीन कर रही है। इसके अलावा अमृतपाल की तलाश को लेकर पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाली जा रही है, साथ ही संदिग्धों को हिरासत से लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

Advertisement