नई दिल्ली: कुदरत की बनाई इस दुनिया में कई जीव-जन्तु देखने को मिल जाते है. हर किसी की अपनी-अपनी गुण और पहचान होती है. इनमें कई ऐसे जीव-जन्तु होते हैं जो काफी तेज और सुंदर होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे जो अपने जीवन में कभी भूमि पर […]
नई दिल्ली: कुदरत की बनाई इस दुनिया में कई जीव-जन्तु देखने को मिल जाते है. हर किसी की अपनी-अपनी गुण और पहचान होती है. इनमें कई ऐसे जीव-जन्तु होते हैं जो काफी तेज और सुंदर होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे जो अपने जीवन में कभी भूमि पर पैर नहीं रखता है. इसे पढ़कर आप एक बार के लिए जरूर हैरान हो गए होंगे लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. आइए इस अनोखे पक्षी के बारे में जानते हैं।
आज हम चर्चा कर रहे हैं हरियल पक्षी की जो दिखने में हूबहू कबूतर की तरह दिखता है. इस पक्षी में स्लेटी रंग, हरे रंग और पीले रंग दिखने को मिल जाते है. सामान्य तौर पर इसे ग्रीन पिजन कहा जाता है. आपको बता दें कि यह महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी भी है और यह पक्षी सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में पाई जाता है. इस पक्षी में विशेष बात यह है कि ये धरती पर कभी पैर नहीं रखता।
ये पक्षी अपना पूरा जीवन पेड़ों पर ही गुजारता है और इसका घोंसला सबसे ऊंचे पेड़ पर होता है. पक्षियों के स्पेशलिस्ट कहते हैं कि हरियल पक्षी सबसे ऊंचे पेड़ वाले जंगल में रहता है. आपको बता दें कि यह पक्षी अक्सर पीपल और बरगद के पेड़ पर अपना घोंसला बनाकर रहते हैं. ये पक्षी मुख्य रूप से भारत, कंबोडिया, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश में देखने को मिल जाता है. आपको बता दें कि तीन सेंटीमीटर वाले इस पक्षी की उम्र 26 साल की होती है. सबसे अलग दिखने वाले हरियल पक्षी मुख्य रूप से शाकाहारी होता है और पेड़ पर लगे फल को खाकर अपना पूरा जीवन किसी तरह गुजार लेता है. इसके अलावा पौधे के अंकुर, अनाज, पीपल के पत्ते, गूलर के पत्ते और अंजीर के पत्ते को खाना बेहद पसंद करता है. धरती पर कभी पैर नहीं रखने वाले इस अनोखे पक्षी का वैज्ञानिक नाम Treron Phoenicoptera है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “