प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी इनामी महिला बन गई है. शुक्रवार की रात यूपी पुलिस ने फरार शाइस्ता पर घोषित 25 हजार के इनाम को बढ़ाते हुए 50 हजार कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता की तलाशी भी तेज कर दी है. इसी कड़ी […]
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी इनामी महिला बन गई है. शुक्रवार की रात यूपी पुलिस ने फरार शाइस्ता पर घोषित 25 हजार के इनाम को बढ़ाते हुए 50 हजार कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने शाइस्ता की तलाशी भी तेज कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार रात कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी भी की थी. बता दें, 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी मुख्य आरोप है जो इस समय फरार है. उसके अलावा अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ और उसका बेटा असद मामले में मुख्य आरोपी हैं.
लेकिन फरार रहते हुए अतीक अहमद की पत्नी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें, अब शाइस्ता प्रदेश में दूसरे नंबर की सबसे ज़्यादा इनामी महिला है जहां इस लिस्ट में पहले नंबर पर गाजियाबाद की दीप्ति बहल का नाम आता है जो बाइक बोट घोटाले में फरार चल रही है. बता दें, दीप्ती बहल पर यूपी पुलिस ने पांच लाख की इनाम राशि घोषित की है.
बता दें, शाइस्ता परवीन की उमेश पाल ह्त्याकांड में असल भूमिका पुलिस को उस समय पता चली जब अतीक के मुंशी और ड्राइवर के साथ रेकी करने वाले तीन आरोपी पकड़े गए. मुंशी राकेश उर्फ लाला तथा ड्राइवर कैश अहमद ने पुलिस को इस बात की खबर दी थी कि उमेश पाल हत्याकांड में जितनी भी बैठक हुईं उन सब में शाइस्ता परवीन भी मौजूद रहती थी. वह असद के माध्यम से लोगों तक पैसे पहुंचाती थी. शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड के सभी शूटरों के पास पैसे और मदद पहुंचाई थी. इसके बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही है जिसे ढूंढने के लिए पुलिस ख़ाक छान रही है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “