अशोक गहलोत के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन करेंगे सचिन पायलट, सरकार से रखी है ये मांग

जयपुर। राजस्थान में चुनावों से पहले एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने- सामने आ गए हैं। इस दौरान सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या बोले सचिन पायलट ? कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी अवास […]

Advertisement
अशोक गहलोत के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन करेंगे सचिन पायलट, सरकार से रखी है ये मांग

Vikas Rana

  • April 9, 2023 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में चुनावों से पहले एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने- सामने आ गए हैं। इस दौरान सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या बोले सचिन पायलट ?

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी अवास में प्रेस क्रांफ्रेंस करते हुए गहलोत पर बीजेपी के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया। पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे की सरकार के रहते हुए जितने भी घोटाले हुए थे उन सभी घोटालों को अशोक गहलोत ने दबा दिया है। कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आई तो उनका वादा था कि सभी भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाएगी। मगर गहलोत ने सरकार बनाते ही सभी मामलों को दबा दिया। जब सरकार बनी थी, तब इस मुद्दे को लेकर हमने काफी बातचीत की थी, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई काम नहीं किया गया है।

11 अप्रैल को करेंगे अनशन

सचिन पायलट ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को इस मसले पर दो चिट्ठियां भी लिखी थी। इन चिट्ठियों में भी मैंने जांच की मांग रखी लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। इसी मुद्दे को लेकर मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करूंगा। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने को लेकर किया जाऐगा। जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं किए गए है।

इस दौरान सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल को सबसे ज्यादा भ्रष्ट बताया वहीं पायलट ने सीएम गहलोत के पुराने कई वीडियो भी मीडिया को दिखाए जिसमें वह वसुंधरा राजे पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे है।  वीडियो में गहलोत शेयर के दामों के बढ़ाने से लेकर, रिफाइनरी प्रोजेक्ट को रोकने समेत अन्य भष्ट्राचारों को लेकर राजे के खिलाफ बोलते हुए दिख रहे हैं।

Advertisement