मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस नेहा मर्दा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने कल शुक्रवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कुछ ही घंटे पहले नेहा मर्दा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी हॉस्पिटल की लेटेस्ट तस्वीर भी शेयर की है. वहीं आपको बता दें कि अभिनेत्री गुरुवार (6 […]
मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस नेहा मर्दा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. टीवी की मशहूर अभिनेत्री ने कल शुक्रवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. कुछ ही घंटे पहले नेहा मर्दा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी हॉस्पिटल की लेटेस्ट तस्वीर भी शेयर की है. वहीं आपको बता दें कि अभिनेत्री गुरुवार (6 अप्रैल) को कॉम्प्लिकेशन्स के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थीं. जिसके बाद अब उनके घर खुश खबरी आई है.
बालिका वधु में गहना का मशहूर किरदार निभाने वाली नेहा मर्दा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप देख सकते हैं कि अभिनेत्री लगातार अपनी प्रेग्नेंसी की वीडियोज शेयर करती रहती थीं. साथ ही अभिनेत्री ने अपने प्रेग्नेंसी के समय को अच्छे से एंजॉय भी किया. जबसे नेहा मर्दा हॉस्पिटल में एडमिट हुई हैं फैंस लगातार उनके सलामती के लिए प्राथना कर रहे थे.
अब आखिरकार अच्छी खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस बेहद खुश है. दरअसल एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर काफी इंतजार के बाद लक्ष्मी आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस डिलीवरी समय से पहले हो गई है. जिसके कारण हो सकता है उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टरों की देख रेख में वक्त गुजरना पड़े. फैंस के साथ टेलीविजन सेलेब्स भी नेहा की लगातार जल्द ठीक होने की प्राथना कर रहे थे.
नेहा मर्दा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन अपनी प्रेग्नेंसी से संबंधित वीडियोज शेयर करती रहती थी. बता दें काफी समय से नेहा ने एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया है. दरअसल अभिनेत्री ने बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रावल से शादी की थी, जिसके बाद से वो अब टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर हैं. बात अगर एक्ट्रेस के करियर की करे तो वह मशहूर टीवी शो बालिका वधू, देवों के देव महादेव, लाल इश्क, डोली अरमानों की, पिया अलबेला जैसे तमाम शोज का हिस्सा रह चुकी है.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’