नई दिल्ली। CNG और PNG की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, CNG में जहां 8 रुपए की कमी हुई है, वहीं PNG के दामों में 5 रुपए की कमी कर दी गई है। इसके अलावा सरकार के फैसले के बाद निजी कंपनी अडानी टोटल गैस ने भी CNG की कीमतों […]
नई दिल्ली। CNG और PNG की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, CNG में जहां 8 रुपए की कमी हुई है, वहीं PNG के दामों में 5 रुपए की कमी कर दी गई है। इसके अलावा सरकार के फैसले के बाद निजी कंपनी अडानी टोटल गैस ने भी CNG की कीमतों पर 8.13 रुपए प्रति किलो और PNG की कीमत में 5.06 रुपए प्रति घन सेंटीमीटर तक की कटौती की है।
अडानी कंपनी द्वारा दिए गए बयान में कहा है कि उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए अडानी टोटल गैस ने भारत सरकार के नए गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले का पालन करते हुए घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाने के लिए ये निर्णय लिया है। इस तरह पेट्रोल की कीमतों की तुलना में सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए 40 फीसदी से अधिक की बचत और घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों की तुलना में लगभग 15 फीसदी की बचत हो पाएगी।
बता दें, भारत सरकार ने सीएनजी और पीएनजी की दरों में बदलाव करने के फॉर्मूले में बदलाव किए है इससे पहले जहां अंततराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार पर घरेलू बाजार में कीमतें तय की जाती थी। वहीं अब सरकार ने इस गाइडलाइन को बदल दिया है। घरेलू गैस की कीमतों में भारत सरकार द्वारा किरीट पारिख की अध्यक्षता में बनाई कई कमेटी के सुझावों के बाद सरकार ने अब घरेलू गैस की कीमत को अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक करने का फैसला किया है।
मामले पर अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि, अब घरेलू गैस कीमत को अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूज के साथ लिंक कर दिया है, और घरेलू गैस का दाम अब इंडियन क्रूड बास्केट की अंतरराष्ट्रीय कीमत का 10 फीसदी होगा। मान लीजिए कि अगर इंडियन क्रूड बास्केट का दाम 85 डॉलर है, तो भारत में घरेलू गैस की कीमत 8.5 डॉलर यानी इसका 10 फीसदी होगी। इसके अलावा ये कीमत अब 6 महीने की बजाय हर महीने तय की जाएगी।