नेपाल सीमा में भारतीय की मौत पर पीएम मोदी ने जताया ऐतराज

नेपाल में भारतीय सीमा के निकट बीरगंज में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से एक भारतीय नागरिक की मौत होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर ऐतराज जताया है. उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री से बात कर ऐतराज जताया है और मामले की जांच का आग्रह भी किया है.

Advertisement
नेपाल सीमा में भारतीय की मौत पर पीएम मोदी ने जताया ऐतराज

Admin

  • November 3, 2015 2:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रक्सौल. नेपाल में भारतीय सीमा के निकट बीरगंज में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से एक भारतीय नागरिक की मौत होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर ऐतराज जताया है. उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री से बात कर ऐतराज जताया है और मामले की जांच का आग्रह भी किया है. 
 
बता दें कि नेपाल में भारतीय सीमा के निकट बीरगंज में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान आशीष कुमार राम (24) के रूप में हुई थी, जो बिहार के रक्सौल जिले का निवासी है. नेपाल के गृह सचिव सूर्या सिलवाल ने पुलिस के साथ झड़प में एक प्रदर्शनकारी के मारे जाने की पुष्टि की थी. पिछले 40 दिनों से मधेसी समुदाय के लोग नेपाल के नए संविधान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

Tags

Advertisement