Advertisement

हाउस अरेस्ट हुईं सपा विधायक पल्लवी पटेल, बिना निमंत्रण जा रही थीं कौशांबी महोत्सव

कौशांबी: समाजवादी पार्टी की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस ने उन्हीं के घर में नज़रबंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार सपा विधायक बृहस्पतिवार को कौशांबी में आयोजित किए गए कौशांबी महोत्सव में जा रही थीं. बताया जा रहा है कि उनके पास इस महोत्सव में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भी नहीं था. […]

Advertisement
हाउस अरेस्ट हुईं सपा विधायक पल्लवी पटेल, बिना निमंत्रण जा रही थीं कौशांबी महोत्सव
  • April 7, 2023 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कौशांबी: समाजवादी पार्टी की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस ने उन्हीं के घर में नज़रबंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार सपा विधायक बृहस्पतिवार को कौशांबी में आयोजित किए गए कौशांबी महोत्सव में जा रही थीं. बताया जा रहा है कि उनके पास इस महोत्सव में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भी नहीं था. जहां ग़ृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत कर रहे हैं. जब समाजवदी पार्टी की महिला विधायक के आने की सूचना पुलिस को मिली तो उन्हें उन्हीं के घर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जानकारी के अनुसार पल्लवी पटेल को कौशांबी महोत्सव के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है। बस इस बात से नाराज़ होकर वह कार्यक्रम में बिना निमंत्रण के ही शिरकत करने की तैयारी कर रही थीं. खुफिया विभाग ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तो सपा विधायक को उन्हीं के घर में नज़रबंद कर दिया गया. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

दौरे पर गृह मंत्री

सपा विधायक पल्लवी पटेल का कहना है कि उन्हें कौशांबी महोत्सव के लिए निमंत्रण मिला था, लेकिन जब वह कार्यक्रम में जाने की तैयारी करने लगी तो उन्हें सूचना दी गई कि उन्हें महोत्सव में नहीं जाना. लेकिन जब उन्होंने कार्यक्रम में जाने के निश्चय किया तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया। समाजवादी पार्टी की विधायक ने आगे कहा कि ये सराधू की जनता का अपमान है कि हमारे विधानसभा के कार्यक्रम में हमें ही जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि पुलिस इस समय उन्हें पैदल भी बाहर नहीं जाने दे रही है.

कब छुटेंगी पल्लवी पटेल?

बता दें, आज यानी 7 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इस अवसर पर वह कौशांबी पहुंचेंगे जहां वह कौशांबी उत्सव 2023 का उदघाटन करने जा रहे हैं. इस दौरान जनसभा का भी आयोजन किया गया है जिसमें आगामी चुनाव को धार देने की योजना है. इसी बीच सपा विधायक कार्यक्रम में जाना चाहती थी लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम ख़त्म होने तक उन्हें नज़रबंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement