Advertisement

Amritpal Singh: बठिंडा में आज सरेंडर करेगा भगोड़ा अमृतपाल! तैयार है पंजाब पुलिस, 14 अप्रैल तक कर्मियों की छुट्टियां रद्द

चण्डीगढ़: भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि अब बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई ‘विशेष सभा’ में वह सरेंडर कर सकता है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द इस मामले में दूसरी […]

Advertisement
Amritpal Singh: बठिंडा में आज सरेंडर करेगा भगोड़ा अमृतपाल! तैयार है पंजाब पुलिस, 14 अप्रैल तक कर्मियों की छुट्टियां रद्द
  • April 7, 2023 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चण्डीगढ़: भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि अब बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई ‘विशेष सभा’ में वह सरेंडर कर सकता है।

पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द

इस मामले में दूसरी ओर इस बात को लेकर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रद्द करने का ऐलान कर दिया हैं। वहीं इसी के साथ 14 अप्रैल तक किसी पुलिस कर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।

वहीं अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस की कोशिश है कि वह किस भी धार्मिक स्थल में प्रवेश न कर सके। केवल यहीं नहीं पुलिस की ओर से विशेष सर्च ऑपरेशन तक चलाया गया है। साथ ही पंजाब पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

अमृतपाल ने जारी किया था वीडियो

इससे पहले भगोड़े अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उसने जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की मांग की थी लेकिन अकाल तख्त के जत्थेदार ने ऐसा न कर सीधे आज शुक्रवार को विशेष सभा बुलाई है। मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को जब भगोड़े अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत होशियारपुर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक गुरुद्वारे में शरण ली थी। इस बीच गुरुद्वारे के एक प्रमुख शख्स अमृतसर जाकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिले थे। उसके जरिए अमृतपाल ने सरेंडर करने की बात वहां तक पहुंचाई थी परन्तु वह उसमें नाकामयाब रहे थे।

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement