Advertisement

पांच साल के बच्चे ने अमेजन पर कर दिया लाखों का ऑर्डर, मां-बाप के उड़े होश

नई दिल्ली: सिर्फ पांच साल की लड़की ने अपने पैरेंट्स के मोबाइल फोन से एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. हमलोग ये देखते आ रहे हैं कि बचपन से ही बच्चे स्मार्टफोन चलाने लगते हैं और बदलते वक्त के साथ पूरे दिन मोबाइल पर ही बिताने लगते हैं. […]

Advertisement
पांच साल के बच्चे ने अमेजन पर कर दिया लाखों का ऑर्डर, मां-बाप के उड़े होश
  • April 7, 2023 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सिर्फ पांच साल की लड़की ने अपने पैरेंट्स के मोबाइल फोन से एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. हमलोग ये देखते आ रहे हैं कि बचपन से ही बच्चे स्मार्टफोन चलाने लगते हैं और बदलते वक्त के साथ पूरे दिन मोबाइल पर ही बिताने लगते हैं. ऐसा ही अजीबोगरीब मामला अमेरिका में देखने को मिला है. यहां 5 साल की छोटी बच्ची ने अमेजन पर $3,922 यानी लगभग 3.21 लाख रुपए की ऑर्डर कर दिया. बच्ची जब अपने पैरेंट्स के साथ कार में बैठकर घर से बाहर घूमनें के लिए जा रही थी और इसी दौरान उसने ऐसा कर दिया।

मां के फोन से कर दिया ऑर्डर

रिपोर्ट के मुताबिक लीला वैरिस्को नाम की छोटी बच्ची ने अपने परिवार के साथ कार में बैठकर सफर का आनंद ले रही थी, इस दौरान उसने अपनी मां जेसिका न्यून्स के मोबाइल फोन को यूज करने की अनुमति दी गई थी. वेस्टपोर्ट मैसाचुसेट्स से घर आने के दौरान मां ने सोचा कि निशा सिर्फ डिवाइस पर गेम खेल रही है. उसे नहीं मालूम था कि उसकी बेटी इस कारनामे से क्रेडिट कार्ड से बड़े अमाउंट के रूप में खाली करने वाला हैं. पैरेंट्स को इस बात की पता तब चला जब 27 मार्च को उसके पास क्रेडिट कार्ड का बिल आया. हैरान होते हुए जेसिका न्यून्स ने खुलासा किया कि उसे कुछ नहीं मालूम था कि उसकी बेटी ने इतने बड़ा कारनामा किया हैं।

तीन लाख से अधिक रुपए अकाउंट से हुआ खाली

जेसिका ने अगले दिन अमेजन पर ऑर्डर शिपमेंट में नोटिफिकेशन अलर्ट देखा तो वह हैरान रह गई, शुरू में जेसिका को लगा कि उसका अकाउंट हैक हो गया है क्योंकि उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 3.21 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं. जब उसने खरीदारी हिस्ट्री चेक किया तो उसे पता लगा की पांच साल की बेटी ने बच्चों वाली 10 डर्ट बाइक और राइड-ऑन जीप का आर्डर दिया है, जिसकी कीमत $3,922 यानी करीब 2.6 लाख रुपए थी. इसके अलावा उसने $743 यानी करीब 60,000 रुपए में 10 जोड़ी सफेद काउगर्ल बूट भी खरीदे है।

इसके बाद मां ने बाइक के ऑर्डर को कैंसिल कर दिया और बूट शिपमेंट के लिए जा चुका था. जब मां ने अपनी बेटी से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा है कि मुझे वह चाहिए इसलिए मैंने आर्डर कर दिया।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement