Advertisement

कल यूपी दौरे पर रहेंगे अमित शाह, कौशांबी और आजमगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. कल यानी 7 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर रहेंगे. 7 अप्रैल को सीएम योगी के साथ अमित शाह कौशांबी और आजमगढ़ जाएंगे. अमित शाह कौशाम्बी उत्सव […]

Advertisement
कल यूपी दौरे पर रहेंगे अमित शाह, कौशांबी और आजमगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • April 6, 2023 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. कल यानी 7 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी दौरे पर रहेंगे. 7 अप्रैल को सीएम योगी के साथ अमित शाह कौशांबी और आजमगढ़ जाएंगे. अमित शाह कौशाम्बी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और आजमगढ़ को 4567 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. सीएम योगी और अमित शाह आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर डेरा डाले हुए हैं.

7 अप्रैल को आजमगढ़ में सीएम और गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके चलते रूट में बदलाव किया गया है ताकि लोगों को दिक्कत न हो. सुबह 8 बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक रुट डायवर्ट रहेगा.

सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया झंडा

44वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम को नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. इस सरकार में बिना भेदभाव का विकास हो रहा है और योजनाओं का लाभ हर तबके को मिल रहा है. इस मौके पर उन्होंने लखनऊ को 8754 करोड़ की सौगात दी.

जेपी नड्डा ने दिल्ली में फहराया झंडा

आज पूरे देश में बीजेपी अपना 44वां स्थपाना दिवस मना रही है. इसी मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यलय में पार्टी का झंडा फहराया. पूरे देश में बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के पार्टी कार्यलय में झंडा फहराया. झंडा फहराने के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि भाजपा देश में बिना भेदभाव का विकास कर रही है.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement