Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओटीटी कंटेंट को लेकर भड़के सलमान खान, बोले-सेंसरशिप जरूरी है..

ओटीटी कंटेंट को लेकर भड़के सलमान खान, बोले-सेंसरशिप जरूरी है..

मुंबई: सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहे कंटेंट को लेकर बात कही। इस दौरान सलमान खान कहते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के […]

Advertisement
ओटीटी कंटेंट को लेकर भड़के सलमान खान, बोले-सेंसरशिप जरूरी है..
  • April 6, 2023 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहे कंटेंट को लेकर बात कही। इस दौरान सलमान खान कहते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप जरूरी है।

ओटीटी को लेकर सलमान की मांग

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान से जब ओटीटी कंटेट को लेकर सवाल पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं कि मुझे लगता है, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप की बहुत आवश्यकता है। ये गाली गलौज, अश्लीलता और इंटीमेट सीन्स पर पाबंदी लगना जरुरी है। सलमान आगे कहते हैं कि 15 से 16 साल तक के बच्चे भी कहीं न कहीं इसे देखा करते हैं। ज़रा सोचिए.. अगर आपकी बेटी हो और वो ये सब देखेगी तो आपको कैसा लगेगा। मुझे लगता है इसके लिए सेंसरशिप होनी जरुरी है। सलमान कहते हैं साफ़ सुथरी फ़िल्में रहेंगी तो ज्यादा चलेंगी। लोग उसे देखना पसंद भी करेंगे।

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर सलमान खान ने कहा कि ‘फिल्म मेकर गलत कंटेंट बना रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान कहते हैं कि मैं लंबे समय से ये कह रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्मे फ्लॉप हो रही है.. अगर गलत मूवी बनाओगे तो कैसे हिट होगी? आज के फिल्म मेकर की भारत के बारे में अलग समझ है। हां जिन फिल्म मेकर्स से मिला हूं और जिनके साथ मैंने बातचीत की है वे बहुत अच्छे हैं। वो इस तरह का कंटेंट तैयार करते रहते हैं।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं। वहीं अभिनेता ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है।

 

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement