Advertisement
  • होम
  • Crime
  • ढाई मिनट का Video… 150 राउंड फायरिंग! देखिए अतीक के बेटे और भाई की दहशत

ढाई मिनट का Video… 150 राउंड फायरिंग! देखिए अतीक के बेटे और भाई की दहशत

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के खिलाफ मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां इस खतरनाक परिवार का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अतीक अहमद के परिवार के कई सदस्य कुछ ही मिनटों में ताबड़तोड़ फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में माफिया अतीक अहमद के साथ […]

Advertisement
  • April 6, 2023 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के खिलाफ मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां इस खतरनाक परिवार का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें अतीक अहमद के परिवार के कई सदस्य कुछ ही मिनटों में ताबड़तोड़ फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में माफिया अतीक अहमद के साथ उसके परिवार और गिरोह के कई लोग भी गोलियां बरसाते नज़र आ रहे हैं. जिसमें अतीक का बेटा अली अहमद और भाई अशरफ भी शामिल है. ढाई मिनट के इस वीडियो में एक के बाद एक 150 बार ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज़ सुनाई देती है.

नज़र आया अतीक का परिवार

हैरान कर देने वाला ये वीडियो माफिया अतीक के परिवार का हाल बता रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी शादी समारोह का है जो आज से सात साल पुराना है. वीडियो साल 2016 में अतीक के सेल शबी अहमद की शादी का है. हालांकि इस वीडियो में खुद माफिया अतीक अहमद तो नज़र नहीं आ रहा है लेकिन उसका भाई और उसके बेटे को साफ़ देखा जा सकता है. बता दें, कि साल 2016 में अतीक के साले शबी की बारात झूसी इलाके के मलावा गांव में आई थी. इसी दौरान का ये वीडियो बताया जा रहा है.

शादी का वीडियो वायरल

 

शबी का निकाह आरिफ मुल्ला की बेटी से हुआ था जिसके बाद ये वीडियो सामने आया है. वीडियो को ध्यान से देखें तो इसमें माफिया अतीक अहमद का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी कुर्सी पर बैठा तबाड़तोड़ फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. अशरफ अपने भतीजे यानी माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को गुर्गों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बुलाता है. इसके बाद अशरफ उससे भी ताबड़तोड़ फायरिंग करवाता है.

बच्चे भी कर रहे फायरिंग

दूसरी ओर अतीक का बेटा हंसता हुआ फायरिंग कर रहा होता है. एक झटके में वह कई राउंड फायरिंग करता है जिसके बाद अशरफ उसकी पीठ थपथपा कर उसे शाबाशी देता है. इसके बाद अशराफ फिर कई राउंड में फायरिंग करता है और पिस्टल बाद में टेबल के सामने रख देता है. सबसे ज़्यादा फायरिंग अतीक अहमद का ख़ास आसाद कालिया करता है. बता दें, पेशे से तो आसाद एक प्रॉपर्टी डीलर है लेकिन उसका नाम अतीक अहमद के परिवार से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा अशरफ का करीबी नूर भी इस वीडियो में फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है.

Advertisement