Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनिल के BJP में जाने से दुखी हूं- बेटे के पार्टी बदलने पर बोले एके एंटनी

अनिल के BJP में जाने से दुखी हूं- बेटे के पार्टी बदलने पर बोले एके एंटनी

बेंगलुरु: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. बेटे अनिल के पार्टी बदलने के बाद पिता एके एंटनी ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अनिल के इस फैसले को गलत बताया है. उनका कहना है कि भारत का आधार […]

Advertisement
अनिल के BJP में जाने से दुखी हूं- बेटे के पार्टी बदलने पर बोले एके एंटनी
  • April 6, 2023 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. बेटे अनिल के पार्टी बदलने के बाद पिता एके एंटनी ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अनिल के इस फैसले को गलत बताया है. उनका कहना है कि भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्धाव है साल 2014 के बाद से जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा केवल एकरूपता में विश्वास रखती है और वह देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रही हैं.

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से जुड़ा है मामला

दरअसल अनील के कांग्रेस के लिए विलेन बनने की कहानी पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री से शुरू होती है. उन्होंने पीएम मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री की आलोचना कर इसी साल जनवरी में अपना इस्तीफ़ा पार्टी को सौंप दिया था. उन्होंने उस समय कहा था कि कांग्रेस में कई लोगों का विचार है कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है. अनिल ने आगे बताया था कि उनका धर्म किसी परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के लिए काम करना है.

गुरुवार को पार्टी के दामन थामते हुए अनिल एंटनी ने कहा कि उनके अनुसार पीएम के नेतृत्व में अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है. साथ ही उन्होंने पीएम के राष्ट्र निर्माण के विजन में योगदान देने की बात कही है.

खटपट में दे दिया इस्तीफा

अब आपको बता देते हैं वो ट्वीट जिससे अनिल और कांग्रेस के बीच खटास की शुरुआत हुई. उन्होंने ये ट्वीट 24 जनवरी को किया था जिसमें लिखा था, ‘बीजेपी के साथ बड़े मतभेदों के बावजूद, मुझे लगता है कि जो लोग बीबीसी, एक राज्य प्रायोजित चैनल के पूर्वाग्रहों के लंबे इतिहास के साथ, और जैक स्ट्रॉ, इराक युद्ध के पीछे दिमाग, संस्थानों के विचार रख रहे हैं एक खतरनाक मिसाल, हमारी संप्रभुता को कमजोर कर देगी।’ बता दें, इस ट्वीट के बाद से ही अनिल और कांग्रेस के बीच खटपट शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement