Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Coronavirus : कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा- तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

Coronavirus : कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा- तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

कानपुर : देश में कोरोना के केसेस फिर से तेजी से बढ़ रहे है इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है. इसी बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बड़ा दावा किया है . मीडिया से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने कहा कि आने वाले 2-3 महीने में कोरोना के […]

Advertisement
Coronavirus : कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा- तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
  • April 6, 2023 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कानपुर : देश में कोरोना के केसेस फिर से तेजी से बढ़ रहे है इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार एडवाइजरी जारी कर चुकी है. इसी बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बड़ा दावा किया है . मीडिया से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने कहा कि आने वाले 2-3 महीने में कोरोना के केसेस एक दिन में 15 से 20 हजार तक आ सकते है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में कोरोना के केसेस को ट्रैक करने का मॉड्यूल सही नहीं है जिससे सही आंकड़ा नहीं आ पा रहा है. हमारे देश में कोरोना के 4 से 5 हजार मामले आना आम बात है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामले 20 हजार से पार जा सकते है.

लहर नहीं आएगी – प्रोफसर

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का पीक तो आएगा पर लहर नहीं आएगी. क्योंकि अधिकतर लोग
वैक्सीन ले चुके है और लोगों में एक स्तर की इम्युनिटी बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मॉड्यूल सही से आंकड़ा नहीं बता पा रहा है लेकिन अगर मामले बढ़ते है तो भी कोई परेशानी नहीं होगी.

डॉक्टरों ने दी चेतावनी

भारत में एक बार फिर कोरोना का ख़तरा बढ़ रहा है जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दे दी है. बता दें पिछले 24 घंटों में देश भर में 5,335 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. इस समय दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25% के पार हो गया है जो अपने आप में चिंता का विषय है. बीते दिन दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 509 नए मामले दर्ज़ किए गए. दिल्ली में इस समय 26.54% कोरोना रेट है जो पिछले 15 महीनों में सबसे उच्च है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी लोग लगातार कोरोना प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी भी जारी कर दी है.

सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पार्क और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतर लोग मास्क के बिना ही दिखाई दे रहे हैं. इसे बड़ा खतरा पैदा हो रहा है. इस माहौल को देखते हुए डॉकटरों ने भी चेतावनी दे दी है जहां डॉक्टर्स का कहना है कि यदि लापरवाही इसी तरह जारी रही तो वायरस म्यूटेट कर लोगों में गंभीर संक्रमण पैदा कर सकता है. दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए पहले ही अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसी के साथ सार्वजानिक स्थानों पर भी मास्क अनिवार्य करने की जरूरत है जिसमें फिलहाल के लिए ढिलाई दी गई है.

Advertisement