Advertisement

IPL : कोलकाता और रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गॉर्डन में भीड़त

कोलकाता : आईपीएल का 9वां मैच केकेआर और बैंगलोर के बीच ईडन गॉर्डन में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पहला मैच जीतकर रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर के हौसले बुलंद है वहीं केकेआर अपनी पहली जीत की तलाश में है. ईडन गॉर्डन की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल है. लेकिन स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को मिल सकती […]

Advertisement
IPL : कोलकाता और रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गॉर्डन में भीड़त
  • April 6, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : आईपीएल का 9वां मैच केकेआर और बैंगलोर के बीच ईडन गॉर्डन में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पहला मैच जीतकर रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर के हौसले बुलंद है वहीं केकेआर अपनी पहली जीत की तलाश में है. ईडन गॉर्डन की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल है. लेकिन स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को मिल सकती है. पहली पारी में इस पिच का औसत स्कोर 170 रन से अधिक है. इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वे पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. इस मैदान पर बैंगलोर की टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. 6 साल पहले इसी मैदान पर बैंगलोर की टीम मुंबई के खिलाफ 49 रन पर ढ़ेर हो गई थी.

मैच के बाद कप्तान संजू का बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इस मैच में राजस्थान को 5 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. मैच गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि उनसे कहां पर चूक हुई.

मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि,’ ईमानदारी से कहूं तो यहां बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी पिच थी. यहां पर नई गेंद से ज्यादा हलचल नहीं हो रही थी. वास्तव में पंजाब ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और पावरप्ले में अच्छा-खासा फायदा उठाया। ‘ सैमसन ने आगे कहा कि, बीच के ओवरों में अच्छे स्पिनर्स का सामना करना था, दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं था स्पष्ट तौर पर शुरुआत में ही ओस देखने को मिला. ‘

पंजाब ने खड़ा किया 197 रनों का पहाड़

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पंजाब की शुरुआत काफी शानदार रही, दरअसल दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट लिए टीम के खाते में 90 रन जोड़े. इन दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत

बता दें कि 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर ही लगा. वहीं पारी की शुरुआत करने उतरें ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटें. हालांकि कप्तान संजू सैमसन, बल्लेबाज रियान पराग और कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने तेज-तर्रार पारी खेल कर टीम की उम्मीदें जरुर जगाई, लेकिन वो जीत नहीं दिला सकीं. राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 विकेट से गंवा दिया.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement