Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 5,335 नए मामले, जानिए दिल्ली- एनसीआर का हाल

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 5,335 नए मामले, जानिए दिल्ली- एनसीआर का हाल

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5335 नए मामले सामने आए है। बता दें, देश में 195 दिनों के बाद इतने मामले एक साथ देखने को मिले है। वहीं इन मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 25587 हो […]

Advertisement
कोरोना
  • April 6, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5335 नए मामले सामने आए है। बता दें, देश में 195 दिनों के बाद इतने मामले एक साथ देखने को मिले है। वहीं इन मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 25587 हो गई है। इससे पहले 23 सितंबर 2022 को एक दिन में 5383 केस दिखने को मिले थे।

दिल्ली में क्या है हालात ?

बता दें, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 509 मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं इन मामलों के साथ अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1795 हो गई है। वहीं दिल्ली की संक्रमण दर 26.54 फीसदी हो गई है।

NCR में क्या है स्थिति ?

वहीं बात नोएडा की करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है। इसके अलावा गाजियबाद में पिछले 24 घंटे में 1204 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 13 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

यूपी में तेजी से बढ़ रही संख्या

बता दें, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में ही 163 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 47 मामले गौतमबुद्ध नगर, 24 मामले लखनऊ, 14 केस वारणसी, 7 केस ललितपुर, अमरोहा में 9, गाजियाबद में 13, मुरादाबाद, प्रयागराज, सोनभद्र और बुलंदशहर में 3-3, सहारनपुर और अमेठी में 4 और लखीमपुर खीरी में 5 नए मरीज मिलें है। वहीं इस दौरान 85 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

Advertisement