Advertisement

PM Modi ने हनुमान जयंती पर देशवासियों को दी बधाई, कहा- हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं

नई दिल्ली। आज पूरे देश में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कई राज्यों में हनुमान जयंती की शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। पीएम मोदी ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है। पीएम ने हनुमान जयंती पर किया ये ट्वीट पीएम मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से […]

Advertisement
PM Modi ने हनुमान जयंती पर देशवासियों को दी बधाई, कहा- हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं
  • April 6, 2023 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज पूरे देश में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कई राज्यों में हनुमान जयंती की शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। पीएम मोदी ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है।

पीएम ने हनुमान जयंती पर किया ये ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से देश वासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि, ” आप सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस पवित्र पर्व के दिन भगवान हनुमान के चरणों में वंदन करने के साथ मैं हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं। ”

बीजेपी का स्थापना दिवस भी आज

भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल यानी आज देशभर में स्थापना दिवस मना रही है। 43 साल पहले आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी है। आज हनुमान जयंती भी है, इस लिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हनुमान जी का भी जिक्र किया।

हनुमान जी से प्रेरित होकर चल रही भाजपा

पीएम मोदी ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ” जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था, तो उस समय वो भी कठोर हो गए थे। ठीक इसी तरह जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद और कानून व्यवस्था की बात आती है तो भारतीय जनता पार्टी संकल्पबद्ध हो जाती है। ” उन्होंने आगे कहा कि, “जब लक्ष्मण जी पर संकट आई तो हनुमान जी ने पूरा पर्वत ही उठा लिया था, पार्टी(भाजपा) इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान लाने की कोशिश करती रही है, करते रहना है और करते रहेंगे। “

Advertisement