Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, अगर जीते तो…

MP Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, अगर जीते तो…

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर आयोजनों में होने वाले हादसों को रोकने के लिए कानून लाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम कराने से पहले जैसे- धार्मिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम आदि. आयोजन से पूर्व इन […]

Advertisement
कमलनाथ
  • April 5, 2023 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर आयोजनों में होने वाले हादसों को रोकने के लिए कानून लाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम कराने से पहले जैसे- धार्मिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम आदि. आयोजन से पूर्व इन स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा और ऑडिट कराना अनिवार्य किया जाएगा.

आयोजन स्थलों का करेंगे ऑडिट- पूर्व सीएम

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीते दिनों बहुत ही ह्रदय विदारक घटना हुई थी जिसमें 30 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. मध्यप्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं हुई है जिसमें श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उन्होंने पुराने घटनाओं की जिक्र करते हुए कहा कि 2013 में भी रतनागढ़ में माता मंदिर में भगदड़ मचने से 100 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. उन्होंने पिछली कई घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आई तो धार्मिक आयोजन या कोई भी आयोजन होने से पहले सेफ्टी ऑडिट करना अनिवार्य करेंगे ताकि उत्सव को उस्ताह के साथ मनाया जा सकें.

‘हर जिले में होगा तैनात होगी इमरजेसी रिस्पांस टीम ‘

पूर्व सीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आयोजन से पूर्व उसको वर्गीकृत किया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. मान लिजिए किसी आयोजन स्थल पर एक हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है तो उस स्थल की सेफ्टी की अच्छी तरह से व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि न हो. सीएम ने आगे बताया कि राहत बचाव कार्य में देरी होती है इसके लिए भी तत्काल व्यवस्था की जाएगी ताकि राहत बचाव कार्य तुरंत उपलब्ध हो. हम कोशिश करेंगे की हर जिले में कम्युनिटी इमरजेंसी सिस्पांस टीम का गठन किया जाएगा ताकि राहत बचाव कार्य तुरंत शुरू हो जाए.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement