Advertisement

Hanuman Jayanti पर राज्य सरकारें रखें नज़र, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: रामनवमी को हुई हिंसा के बाद देश भर में सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है. जहां एक तरफ बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर आने वाले त्योहारों पर भी सरकारें अपनी नज़रें टिकाए हुए […]

Advertisement
Hanuman Jayanti पर राज्य सरकारें रखें नज़र, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
  • April 5, 2023 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रामनवमी को हुई हिंसा के बाद देश भर में सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है. जहां एक तरफ बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है वहीं दूसरी ओर आने वाले त्योहारों पर भी सरकारें अपनी नज़रें टिकाए हुए हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.

सख्त हुई केंद्र सरकार

दरअसल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की तैयारी को लेकर गृह मंत्रालय ने ये एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के तहत गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि हनुमान जयंती के समय राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे. साथ ही त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने के लिए भी कहा गया है और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है. बता दें, इस साल 6 अप्रैल यानी कल हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

गौरतलब है कि 30 मार्च यानी रामनवमी पर बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में शोभायात्रा के दौरान हिंसा देखी गई. यही कारण है कि किसी भी तरह की लापरवाही ना करते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें पहले ही अलर्ट मोड पर आ गई हैं. कल हनुमान जयंती के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस मामले में केंद्र सरकार किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करेगी.

नहीं थम रही हिंसा

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां इसका असर पश्चिम बंगाल के हुगली में भी देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल और बिहार के कई शहरों में रह-रह कर हिंसा भड़क रही है.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement