मुंबई: माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब इस फिल्म के नए पोस्टर रिलीज होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है और ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिल्म मेकर्स के खिलाफ दर्ज […]
मुंबई: माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब इस फिल्म के नए पोस्टर रिलीज होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है और ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिल्म मेकर्स के खिलाफ दर्ज शिकायत में हिंदू माइथोलॉजी के किरदारों को ठीक ढंग से ना दर्शाने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
दरअसल खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई के साकीनाका थाने में हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के द्वारा फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.
आपको बता दें कि संजय दीनानाथ ने अपनी दर्ज हुई शिकायत में कहा है कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाई गई है. संजय ने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाया कि आदिपुरुष का नया पोस्टर भगवान राम को हिंदू धर्मग्रंथ में मेंशन रामचरितमानस की नेचुरल स्प्रिट और नेचर के उल्ट कॉस्ट्यूम में दर्शा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए नए पोस्टर में रामायण के सभी पात्रों ने जनेऊ नहीं पहना है जिसका हिंदू सनातनी धर्म में एक खास महत्व बताया जाता है.
वहीं इस नए पोस्टर में सीता के किरदार में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन बिना सिंदूर के दिख रही हैं. इस बात पर भी आपत्ति जताते हुए कहा गया है कि पोस्टर में एक्ट्रेस कृति को अविवाहित महिला के रूप में दिखाया गया है. वहीं शिकायतकर्ता संजय का कहना है कि फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स ने सनातन धर्म का अपमान करने के लिए ऐसा जानबूझकर किया है. साथ ही शिकायतकर्ता का कहना है कि ये काफी अपमान की बात है और भविष्य में ऐसा करने से देश के राज्यों में कानून-व्यवस्था को दिक्कत हो सकती है
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’