बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां विपक्षी दल कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने इस बार 150 […]
बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां विपक्षी दल कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने इस बार 150 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक की जनता पूर्ववर्ती सिद्धारमैया सरकार के काले दिनों को अभी भूली नहीं है। बता दें कि 2013 से 2018 तक सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे। भाजपा सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को राज्य के इतिहास का काला अध्याय के बताती है।
भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। बता दें कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि वो पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे या फिर चुनाव प्रचार करेंगे। राज्य में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की प्रकिया की जाएगी।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, इस बार पार्टी का लक्ष्य अपने दम पर चुनाव जीतना है। इस बार कर्नाटक चुनाव में दो राष्ट्रीय दल के अलावा एक क्षेत्रीय दल लड़ाई लड़ रहा हैं। ऐसे में ये आकलन करना बहुत मुश्किल है कि इस बार किस पार्टी की सरकार बनेगी। बहुत लोगों का दावा है कि इस बार हमें बहुमत मिल सकता है। वहीं कुछ लोगों ने चुनाव के त्रिशंकु होने की बात की है। साथ ही पूर्व में रहे मुख्यमंत्रियों को लेकर भी कई तरह के सर्वेक्षण आए हैं। सर्वेक्षण में एचडी कुमारस्वामी को सबसे बड़ा नेता बताया गया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “