Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक: चुनाव से पहले जेडीएस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद शिवराम गौड़ा

कर्नाटक: चुनाव से पहले जेडीएस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद शिवराम गौड़ा

बेंगलुरू। विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मांड्या से पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटिल ने शिवराम गौड़ा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि मांड्या क्षेत्र देवगौड़ा परिवार […]

Advertisement
कर्नाटक: चुनाव से पहले जेडीएस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद शिवराम गौड़ा
  • April 5, 2023 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मांड्या से पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटिल ने शिवराम गौड़ा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि मांड्या क्षेत्र देवगौड़ा परिवार का गढ़ माना जाता है, ऐसे में विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले पूर्व सांसद का पार्टी छोड़ना जेडीएस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है।

देवगौड़ा ने किया JDS की जीत का दावा

इससे पहले मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, इस बार पार्टी का लक्ष्य अपने दम पर चुनाव जीतना है। इस बार कर्नाटक चुनाव में दो राष्ट्रीय दल के अलावा एक क्षेत्रीय दल लड़ाई लड़ रहा हैं। ऐसे में ये आकलन करना बहुत मुश्किल है कि इस बार किस पार्टी की सरकार बनेगी। बहुत लोगों का दावा है कि इस बार हमें बहुमत मिल सकता है। वहीं कुछ लोगों ने चुनाव के त्रिशंकु होने की बात की है। साथ ही पूर्व में रहे मुख्यमंत्रियों को लेकर भी कई तरह के सर्वेक्षण आए हैं। सर्वेक्षण में एचडी कुमारस्वामी को सबसे बड़ा नेता बताया गया है।

BJP ने अभी नहीं घोषित किए उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। बता दें कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि वो पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे या फिर चुनाव प्रचार करेंगे। राज्य में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की प्रकिया की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement