नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कल मंगलवार (4 अप्रैल) को प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. कल डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर एडल्ट स्टार केस में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक मामला चलाने को मंजूरी […]
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कल मंगलवार (4 अप्रैल) को प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. कल डोनाल्ड ट्रंप आपराधिक केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर एडल्ट स्टार केस में न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने आपराधिक मामला चलाने को मंजूरी दी थी.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) साल 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से संबंधित आपराधिक केस में गिरफ्तार किए गए. इसके बाद अब उन्हें मैनहट्टन की अदालत में पेश किया गया.
वहीं अदालत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को बेकूसर कहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दोषी न होने की दलील पेश की. ट्रंप ने हेरफेर के 34 केस को गलत बताया. अदालत में सुनवाई के बाद पूर्व राष्ट्रपति को रात के तकरीबन 1 बजे (भारतीय समय मुताबिक) अदालत से बाहर निकले.
#WATCH | Former US President Donald Trump departs the Manhattan courtroom after a historic arraignment that lasted just under an hour.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/mzz968e3hl
— ANI (@ANI) April 4, 2023
वहीं बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले कोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. डोनाल्ड ट्रंप 8 गाड़ियों के काफिले से कोर्ट पहुंचे. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप यूएस के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो अब आपराधिक मामले की सुनवाई का सामना कर रहे हैं.
रिपब्लिकन पार्टी से संबंधित डोनाल्ड ट्रंप ने कल सोमवार को फ्लोरिडा से निकलने से पहले ‘ट्रूथ सोशल’ मंच पर लिखा था कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. साथ ही आरोप के बाद ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से साफ मना किया है. बताया जा रहा ही कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय की तरफ से इस केस की जांच तब शुरू की गई थी जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति थे.
दरअसल ये मामला राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले, अक्टूबर साल 2016 के अंत में उनके तत्कालीन निजी वकील माइकल कोहेन की तरफ से डेनियल्स को किए गए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान से जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार ये पैसा स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित तौर पर इसलिए दिया गया, जिससे कि वह एक दशक पहले डोनाल्ड ट्रंप के साथ रहे और साथ ही अपने संबंधों के विषय में कोई खुलासा न करे. जिसके बाद अब डोनाल्ड ट्रंप इस आरोप से साफ मना करते रहे हैं.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’