Advertisement

पीएम मोदी की डिग्री पर संजय राउत का तंज, कहा- नए संसद भवन के मुख्य द्वार पर टांग दो सर्टिफिकेट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर सियासी घमासान जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम की डिग्री को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की ‘संपूर्ण राजनीतिक विज्ञान’ की डिग्री ऐतिहासिक और बहुत क्रांतिकारी है। […]

Advertisement
पीएम मोदी की डिग्री पर संजय राउत का तंज, कहा- नए संसद भवन के मुख्य द्वार पर टांग दो सर्टिफिकेट
  • April 3, 2023 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर सियासी घमासान जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम की डिग्री को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की ‘संपूर्ण राजनीतिक विज्ञान’ की डिग्री ऐतिहासिक और बहुत क्रांतिकारी है। उन्हें इस डिग्री को नए संसद भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाना चाहिए। राउत ने कहा कि बहुत से लोग उनकी (पीएम मोदी) डिग्री पर संदेह कर रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री को सामने आकर खुद सच बताना चाहिए।

बीजेपी के लोगों की डिग्री बोगस

संजय राउत ने आगे कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर जानकारी मांगी तो उनके ऊपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया, ऐसा क्यों? भाजपा के अधिकतर लोगों की डिग्री बोगस है। बीजेपी बोगस डिग्री की फैक्ट्री है। बता दें कि, इससे पहले रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक जनसभा में पीएम मोदी को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सावरकर के सपनों का अखंड भारत बनाकर दिखाना चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने और क्या कहा?

संभाजीनगर में महाविकास अघाड़ी की रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने सावरकर गौरव यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि पवित्र भगवा ध्वज उनके हाथों में अच्छा नहीं लगता है। बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के विरोध में शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी पूरे महाराष्ट्र सावरकर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं।

बीजेपी को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं पर हमला करते हैं, फिर बाद में उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करते हैं। उद्धव ने कहा कि इसलिए सभी भ्रष्ट नेता अब भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हैं। बता दें कि महा विकास आघाड़ी की रैली में उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और कई विपक्षी नेता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement