Advertisement

बिहार: घर से मेला देखने के लिए निकला था 18 साल का बच्चा, सुबह इमली के पेड़ से लटका मिला शव

पटना: बिहार के बांका जिला के जगतपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे एक इमली के पेड़ से बीते रविवार (2 अप्रैल) की सुबह पुलिस ने फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बांका शहर के विजयनगर निवासी नंदलाल उर्फ नंदू पोद्दार के पुत्र 18 वर्षीय शिवम कुमार के रूप […]

Advertisement
बिहार: घर से मेला देखने के लिए निकला था 18 साल का बच्चा, सुबह इमली के पेड़ से लटका मिला शव
  • April 3, 2023 7:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के बांका जिला के जगतपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे एक इमली के पेड़ से बीते रविवार (2 अप्रैल) की सुबह पुलिस ने फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान बांका शहर के विजयनगर निवासी नंदलाल उर्फ नंदू पोद्दार के पुत्र 18 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई है. वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में कोहराम मचा हुआ है।

क्या है मामला ?

कहा जा रहा है कि मृतक युवक बांका सदर अस्पताल के आसपास नाश्ते की दुकान चलाता था. शनिवार (1 अप्रैल) की रात अपने घरवालों को बताकर मेला देखने के लिए निकला था. इसके बाद रविवार (2 अप्रैल) की सुबह इमली की पेड़ से उसका शव लटके मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अत्यंत शीघ्र पहुंची और शव को इमली के पेड़ से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

दो सौ रुपए लेकर निकला था घर से

बताया जा रहा है कि शनिवार (1 अप्रैल) की रात्रि मृतक शिवम कुमार अपने घर से दो सौ रुपए लेकर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में लगे “मेले” को देखने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद बीते रविवार की सुबह ट्रेन से बांका आ रहे कुछ लोगों की नजर इमली की पेड़ से लटके शव पर पड़ी और खबर के बाद शव की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई।

टाउन थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना की खबर मिलते ही एएसआई छोटू कुमार को दलबल के साथ भेजकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक परिजनों द्वारा लिखित जानकारी नहीं मिलने के बाद भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement