Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह के सिर सजा इंडियन आइडल 13 का ताज, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख

मुंबई: 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 को अपना विजेता मिल गया है. अयोध्या के रहने वाले गायक ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है. केवल इतना ही नहीं इस विनिंग ट्रॉफी के साथ चैनल की ओर से सिंगर ऋषि […]

Advertisement
Indian Idol 13 Winner: अयोध्या के ऋषि सिंह के सिर सजा इंडियन आइडल 13 का ताज, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख

Noreen Ahmed

  • April 3, 2023 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 को अपना विजेता मिल गया है. अयोध्या के रहने वाले गायक ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है. केवल इतना ही नहीं इस विनिंग ट्रॉफी के साथ चैनल की ओर से सिंगर ऋषि सिंह को 25 लाख रुपये का चेक और एक शानदार गाड़ी भी प्राप्त हुई है. ऋषि की जीत के बाद उनके फैंस बेहद खुश है.

इस सिंगिंग रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले के आखिरी राउंड में जनता के लाइव वोटिंग की मदद से विजेता का चुनाव किया गया और सबसे अधिक वोट्स के साथ गायक ऋषि सिंह ने सफलतापूर्वक इंडियन आइडल 13 का खिताब हासिल किया. वहीं आपको बता दें कि सीजन 13 में पहुंचे टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से पहले रनर अप देबोस्मिता रॉय और दूसरे रनर अप चिराग कोतवाल रहे.

टॉप 6 में हुआ था मुकाबला

बता दें, टॉप 6 फाइनलिस्ट में मुकाबले के लिए अयोध्या के ऋषि सिंह के साथ गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी कर का नाम शामिल था. इन सभी कंटेस्टेंट्स पर लोगों ने वोटों के साथ-साथ खूब प्यार लुटाया.

ऑडिशन में जीता था सभी का दिल

दरअसल ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं. अपने ऑडिशन राउंड में ही सिंगर ऋषि सिंह ने तीनों जजों को काफी हैरान कर दिया था. इस राउंड में गायक ने दो गानें गाए थे, जो कि तीनों जजों को काफी पसंद आए थे. उन्होंने ऋषि की सिंगिंग की तारीफ साथ उनकी वॉइस क्वालिटी की भी काफी प्रशंसा की थी. इसी प्रशंसा के साथ ऋषि का सिंगर बनने का सफर शुरू हो गया और उन्होंने फिर दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. दरअसल ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं.

 

हुगली: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर पत्थरबाजी

Advertisement