Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, इस पार्टी को लेकर कर दी बड़ा घोषणा

यूपी निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, इस पार्टी को लेकर कर दी बड़ा घोषणा

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. निजी कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए और नीतियों पर भी सवाल उठाए. कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का भव्य स्वगात किया. बीजेपी […]

Advertisement
अखिलेश यादव
  • April 1, 2023 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. निजी कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए और नीतियों पर भी सवाल उठाए. कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का भव्य स्वगात किया.

बीजेपी हारेगी निकाय चुनाव- अखिलेश

अखिलेश यादव निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी यूपी में होने वाले निकाय चुनाव में बहुत बुरी तरह हारेगी. अखिलेश ने सफाई के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि पीएम खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया था लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. अखिलेश ने कहा कि अभी भी शहरों में उसी तरह गंदगी है.

‘बीजेपी लोगों के साथ कर रही धोखा ‘

अखिलेश ने बताया कि शहरों में अवैध कब्जा बढ़ रहा है लेकिन यूपी सरकार कुछ नहीं कर रही है. लोग तलाबों पर कब्जा कर रहे है लेकिन इसकी शिकायत करने आप जाएंगे तो सबसे अधिक कब्जा करने वाले लोग बीजेपी के ही निकलकर आएंगे. अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने सरकार को महंगाई और बेरोजगारी पर भी घेरा. कहा कि इस सरकार से जनता महंगाई से परेशान है और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. बीजेपी दावा करती है कि 100 में से सिर्फ 4 लोग ही बेरोजगार है लेकिन ये दावा बिल्कुल गलत है.

‘बीजेपी ओबोसी का नहीं करती सम्मान ‘

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कभी भी पिछड़ा वर्ग को सम्मान नहीं दे सकती. बीजेपी हमेशा राम राज्य की बात करती है लेकिन इनके राज में कोई भी ठीक से नहीं रह पा रहा है. लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी.

Advertisement