Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसने की कर रहे थे कोशिश, नाव हादसे में 8 लोगों की मौत

कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसने की कर रहे थे कोशिश, नाव हादसे में 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली :नई दिल्ली: कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोग नाव दुर्घटना में मारे गये हैं. इसमें एक परिवार भारतीय है. जानकारी के मुताबिक 8 लोग कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से दाखिल हो रहे थे. सभी लोग नाव पर सवार थे, नाव अचानक […]

Advertisement
कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसने की कर रहे थे कोशिश, नाव हादसे में 8 लोगों की मौत
  • April 1, 2023 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली :नई दिल्ली: कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोग नाव दुर्घटना में मारे गये हैं. इसमें एक परिवार भारतीय है. जानकारी के मुताबिक 8 लोग कनाडा से अमेरिका में गैर कानूनी तरीके से दाखिल हो रहे थे. सभी लोग नाव पर सवार थे, नाव अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि 2 परिवार के लोग एक साथ जा रहे थे जिनमें एक भारतीय परिवार भी शामिल था.

मरने वालों में 2 परिवार शामिल

अमेरिका के अक्वेस्ने मोहॉक के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक में दो परिवार के लोग है जिनमें एक भारतीय और दूसरा रोमानियाई परिवार शामिल हैं. ये सभी लोग गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी नाव हादसे का शिकार हो गई. अक्वेस्ने मोहॉक प्रांत के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

सेंट लॉरेंस नदी के पास हुआ हादसा

यह दुर्घटना कनाडा और अमेरिका के पास सेंट लॉरेंस नदी पार करने के दौरान हुई. पुलिस ने बताया कि कुछ शव को बरामद कर लिया गया है और कुछ की तलाश की जा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है. जो शव बरामद हुए है उनमें एक बच्चा रोमानियाई मूल का और दूसरी महिला भारतीय मूल की हैं.पुलिस मृतक के परिवारों के बारे में पता लगा रही है ताकि इसकी सूचना उनके परिवारों को दी जा सके.

पीएम ने जताया शोक

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जब इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने नाव हादसे में मरे लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह घटना कैसी हुई है हमको अभी इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement