मुंबई: नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फ़िलहाल आप देखिए फिल्म की कमाई की कई रिपोर्ट्स। खबरों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन पूरे देश से 23.20 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म मेकर्स ने कहा कि ‘दसरा’ की दुनिया भर में पहले दिन की कमाई 38 करोड़ […]
मुंबई: नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फ़िलहाल आप देखिए फिल्म की कमाई की कई रिपोर्ट्स। खबरों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन पूरे देश से 23.20 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म मेकर्स ने कहा कि ‘दसरा’ की दुनिया भर में पहले दिन की कमाई 38 करोड़ रुपये रही। लेकिन दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस में गिरावट देखने को मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दसरा’ ने शुक्रवार को देश से 14.50 करोड़ रुपये की कमाई की। भले ही इसकी उम्मीद थी। वहीं, आईपीएल भी शुरू हो रहा था। इसलिए ऐसा होना ही था। ‘दसरा’ की प्रोडक्शन कंपनी के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 53 करोड़ रुपये की कमाई की।
तेलुगु भाषी क्षेत्रों में ‘दसरा’ को को फायदा मिल रहा है। पहले दिन के 23.20 करोड़ रुपये के कलेक्शन में से 22.45 करोड़ रुपये तेलुगु वर्ज़न से आए थे। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन महज 53 लाख रुपये बटोरे। दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ 43 लाख रुपए कमाए। मतलब यह है कि फिल्म का हिंदी वर्ज़न बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है। वैसे कुल मिलाकर ‘दसरा’ ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 37.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
अच्छी बात यह है कि गुरुवार को ‘दसरा’ सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने दो दिन में ही 38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश, शाइन टॉम चाको, समुतिरकानी और साई कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है।