Advertisement
  • होम
  • top news
  • Bhopal: कोंग्रस बोलेगी “पीएम मोदी अप्रैल फूल बना रहे हैं” PM का विपक्ष पर वार

Bhopal: कोंग्रस बोलेगी “पीएम मोदी अप्रैल फूल बना रहे हैं” PM का विपक्ष पर वार

भोपाल : केंद्र सरकार देश में लगातार रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है। जिससे ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही है और लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। मध्यप्रदेश को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। पीएम मोदी ने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। […]

Advertisement
Bhopal: कोंग्रस बोलेगी “पीएम मोदी अप्रैल फूल बना रहे हैं” PM का विपक्ष पर वार
  • April 1, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : केंद्र सरकार देश में लगातार रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है। जिससे ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही है और लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। मध्यप्रदेश को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। पीएम मोदी ने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने कहा.. मध्य प्रदेश को आज अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आएगी। इतना ही नहीं पीएम ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा।

मैं देश में विकास के हो रहे प्रयासों के बीच देशवासियों का इस बात पर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश में कुछ लोग हैं जो 2014 के बाद से ही यह ठान कर बैठे है, पब्लिकली कहते भी है और उन्होंने अपना संकल्प घोषित किया है कि हम मोदी की छवि को खराब करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने भांति- भांति लोगों को सुपारी भी दे रखी है। वो खुद भी इसका मोर्चा संभाले हुए हैं। इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर ही हैं। कुछ लोग देश के बाहर बैठकर काम कर रहे हैं। लेकिन आज भारत के गरीब, भारत का मध्यम वर्ग, भारत के आदिवासी, भारत के दलित, पिछड़े हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है और इसीलिए यह लोग बौखला रहे हैं यह लोग छवि धूमिल करने की तमाम कोशिशे कर रहे हैं। अब इन लोगों ने संकल्प ले लिया है “मोदी तेरी कब्र खुदेगी।” इनकी साजिशों के बीच आपको और देश के हर व्यक्ति को देश के विकास पर ध्यान देना है, राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है।

अप्रैल फूल बना रहे हैं मोदी जी

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब इस ट्रेन के हरी झंडी दिखाने की खबर छपेगी तो हमारे कांग्रेस के मित्र एक अप्रैल की वजह से यह बयान जरूर देने वाले हैं कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल से ही ये ट्रेन चल रही है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल पर हमला बोला और कहा, देश की आजादी के बाद उन्हें तो बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर उस वक्त सरकार की इच्छा होती तो वो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास की बलि चढ़ा दी गई। आजादी के दशकों बाद भी ये हाल था कि हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे।

देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के बीच चलेगी। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन देश की 11वीं ट्रेन है। यह भोपाल से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी जो दोपहर 1 एक बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं फिर दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और रात में 10 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी।अब भोपाल से दिल्ली पहुंचने में 7 घंटे 50 मिनट लगेगा पहले करीब 10 घंटे लगते थे। हर रूट पर पटरियों की स्थिति अलग-अलग है इसलिए इस रूट पर शुरूआत में वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी वहीं बाद में ट्रेन की स्पिड़ बढ़ाकस्पीड बढ़कर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement