Advertisement

केजरीवाल ने फिर PM मोदी से मांगी डिग्री, कोर्ट लगा चुकी है 25 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी से डिग्री दिखाने की मांग की है। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि किसी का कम पढ़ा लिखा होना या अनपढ़ होना कोई गुनाह या पाप नहीं है, लेकिन मैंने यह जानकारी क्यों मांगी ? क्योंकि देश को 75 साल […]

Advertisement
केजरीवाल ने फिर PM मोदी से मांगी डिग्री, कोर्ट लगा चुकी है 25 हजार का जुर्माना
  • April 1, 2023 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी से डिग्री दिखाने की मांग की है। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि किसी का कम पढ़ा लिखा होना या अनपढ़ होना कोई गुनाह या पाप नहीं है, लेकिन मैंने यह जानकारी क्यों मांगी ? क्योंकि देश को 75 साल में जितनी तरक्की करनी चाहिए थी, उतनी तरक्की देश अभी तक नहीं कर पाया है। बता दें, इससे पहले पीएम की डिग्री के बारे में याचिकाएं दायर करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था। अब एक बार फिर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला किया है।

क्या कहा केजरीवाल ने ?

केजरीवाल ने कहा कि कल ही गुजरात हाईकोर्ट का ऑर्डर मुझे मिला आर्डर में कहा गया है कि आप पीएम की शिक्षा संबंधी जानकारी नहीं ले सकते। कोर्ट के इस फैसले से स्तब्ध हूं। किसी का पढ़ा लिखा या अनपढ़ होना कोई गुनाह नहीं है। हमारे देश में गरीबी है लोग घर की स्थितियों के कारण पढ़ लिख नहीं पाते। पीएम ने बच्चों से बात करते हुए कहा था कि क्लाइमेंट चेंज जैसा कुछ नहीं है। इसके अलावा पीएम ने नाली से गैस बनाने वाली बात भी कहीं थी। इन बातों से सभी लोग हंसे थे, मुझे संदेह होता है कि क्या प्रधानमंत्री पढ़े लिखे है।

देश के पीएम को होना चाहिए पढ़ा-लिखा

केजरीवाल ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री को एक दिन में कई फैसले लेने होते हैं, अगर देश का पीएम पढ़ा लिखा नहीं होगा तो अधिकारी उनसे कहीं भी दस्तख़त करा लेंगे। जैसे नोटबंदी हुई, जीएसटी लागू हुआ इन फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क किया था। इसके अलावा देश में कृषि कानून भी ऐसे ही लाए गए पिछले कुछ साल में साठ हजार स्कूलों को बंद कर दिया गया है, यानी शिक्षा को तवज्जों नहीं दी जा रही है। अनपढ़ देश कैसे तरक्की करेगा ?

बता दें, इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल पर ये कहते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था कि उन्होंने अपनी पब्लिसिटी के लिए कोर्ट का समय बर्बाद किया है। इसके अलावा कोर्ट ने पीएमओ को भी कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं है।

Advertisement