Advertisement

दूल्हे के परिवार वालों ने दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया, दुल्हन बोली-‘लाखों में एक’

चंडीगढ़: शादी में दूल्हे के घरवालों को दहेज के रूप में पैसा और गाड़ी मांगते अभी तक आपने सुना होगा, लेकिन भिवानी के हाउसिंग बोर्ड में हुई शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअशल, यहां लड़के वालों ने शादी में दहेज लेने से शख्त मना कर दिए. उन्होंने दहेज के रूप में सिर्फ […]

Advertisement
दूल्हे के परिवार वालों ने दहेज में लिया सिर्फ 1 रुपया, दुल्हन बोली-‘लाखों में एक’
  • April 1, 2023 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: शादी में दूल्हे के घरवालों को दहेज के रूप में पैसा और गाड़ी मांगते अभी तक आपने सुना होगा, लेकिन भिवानी के हाउसिंग बोर्ड में हुई शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअशल, यहां लड़के वालों ने शादी में दहेज लेने से शख्त मना कर दिए. उन्होंने दहेज के रूप में सिर्फ एक रुपए ही लिया।

कृषि विभाग में काम करता है हार्दिक

राजकरण (हरियाणा पुलिस में कार्यरत) के बेटा “हार्दिक” कृषि विभाग में कॉन्टैक्ट पर कार्यरत है. जब अपने बेटे की शादी करने की उम्र हुई तो तलाश करने के बाद झज्जर जिले के मरौन गांव के राजेंद्र की बेटी काजल से रिश्ता तय हुआ. काजल एमकॉम करने के बाद फिलहाल पीएचडी की तैयारी कर रही है. इसके बाद हार्दिक ने अपने पिता राजकरण, मां सुनीता, बहन महक और भाई से कहा कि वह शादी में कोई दहेज ना लें ताकि समाज में रहने वाला हर पिता अपनी बेटी को बोझ ना समझे।

शादी के बाद दुल्हन ससुराल में काफी खुश

हार्दिक द्वारा दिए गए सुझाव पिता को काफी अच्छा लगा और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को कहा कि शादी में किसी तरह का दहेज नहीं लेंगे. राजकरण का बेटा का कहना है कि शादी बिना दहेज का ही करना चाहिए. उनका कहना है कि घरवालों के विचार से उन्होंने बिना दहेज लिए काजल से विवाह की. हार्दिक की पत्नी काजल ससुराल वालों के इस निर्णय से काफी खुश है. हार्दिक की पत्नी का कहना है कि समाज में रहने वाले सभी लोगों को इस तरह के सोच होने लगे तो बेटियां किसी पर बोझ नहीं होंगी. हार्दिक और काजल की शादी को लेकर आसपस के इलाके में खूब चर्चा कर रहे है. लोगों का कहना है कि समाज में रहने वाले सभी लोग इस तरह से विवाह करेंगे तो बेटियों का सम्मान बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement