Advertisement
  • होम
  • top news
  • सासाराम के बाद आरा और नालंदा में उपद्रव, पांच लोगों को लगी गोली

सासाराम के बाद आरा और नालंदा में उपद्रव, पांच लोगों को लगी गोली

पटना: नालंदा से अब बड़ी खबर सामने आई है जहां जुलूस के दौरान पथराव के बाद शहर भर में बवाल हो रहा है. दो पक्षों के बीच आपसी झड़प देखी जा रही है. जहां झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस बीच गोलीबारी होने की भी खबर सामने आ रही है जहां एक […]

Advertisement
  • March 31, 2023 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: नालंदा से अब बड़ी खबर सामने आई है जहां जुलूस के दौरान पथराव के बाद शहर भर में बवाल हो रहा है. दो पक्षों के बीच आपसी झड़प देखी जा रही है. जहां झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस बीच गोलीबारी होने की भी खबर सामने आ रही है जहां एक बच्चे समेत पांच लोगों को गोली लगी है. अफरा-तफरी के माहौल के बीच पूरे शहर में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि पांच लोगों को गोली लगी है जिनका इलाज हो रहा है.

 

दो पक्ष आपस में भिड़ गए

पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल उस समय मच गया जब रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान रोड़ेबाजी शुरू हो गई जिसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई. इस दौरान एक ओर से फायरिंग होने लगी जिसमें एक बच्चे और अन्य चार लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद देखते ही देखते उपद्रवियों ने आस पास के होटलों और दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. शहर में इस समय हालात पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए हैं.

 

पुलिस बल कम

दूसरी ओर पुलिस बल कम होने के कारण शहर में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. उपद्रवी पुलिस को भी नहीं बक्श रहे हैं जहां पुलिस वैन के साथ भी तोड़फोड़ की गई है. सभी घायलों को इस समय इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. बता दें, बिहार शरीफ शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में पूरा बवाल हुआ है. जहां रामनवमी की शोभायात्रा कांटा पर मोहल्ला पहुंची तो रोड़ेबाजी शुरू हो गई जिसके बाद तनाव बढ़ गया और गोलीबारी भी होने लगी.

इलाके में इस समय डीएम और एसपी के साथ पुलिस बलों को तैनाती कर दी गई है. इलाके में इस समय धारा 144 लगा दी गई है. चार मोहल्लों में आगजनी की घटना सामने आई है जिसमें कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. पूरे जिले में हालात काफी तनावपूर्ण हैं जिसमें रुक-रुक कर कई इलाकों में फायरिंग की जा रही है. माहौल को देखते हुए शहर में बिजली भी काट दी गई है. इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement