मुंबई। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में गुरुवार रात एक मंदिर के पास दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक शख्स हिंसा के दौरान घायल हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। 51 वर्षीय मृतक व्यक्ति की पहचान […]
मुंबई। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में गुरुवार रात एक मंदिर के पास दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक शख्स हिंसा के दौरान घायल हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। 51 वर्षीय मृतक व्यक्ति की पहचान शेख मुनिरुद्दीन के रूप में की गई है। बता दें कि गुरुवार रात राम मंदिर के करीब दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जब पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर काबू करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने उन पर भी पथराव किया और पेट्रोल से भी बोतलें फेंकी। इस घटना में 19 पुलिसवालों समेत 12 लोग घायल हो गए।
संभाजीनगर पुलिस ने बताया कि ये मामला गुरुवार रात साढ़े 12 बजे का है। किराडपुरा में मंदिर के बाहर हिंसा की शुरूआत हुई, इसके बाद देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में दो समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। उपद्रवियों ने वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, इसके अलावा पथराव और बमबाजी भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। फिलहाल पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
हिंसा की घटना के बाद किराडपुरा में आगजनी वाली जगह पर कुछ मुस्लिम धर्मगुरु पहुंचे और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील भी किराडपुरा के राम मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में कोई मामला नहीं हुआ है, जो भी घटना हुई है वो मंदिर परिसर के बाहर हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दो नौजवानों की बीच की अनबन बड़ी झगड़े में तब्दील हो गई, फिलहाल इलाके में शांति है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “