इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौदान हादसे में घायल हुए पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम […]
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौदान हादसे में घायल हुए पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जो भी इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Stepwall collapse at a temple in Indore: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan met the injured victims at a hospital in Indore. The death toll in the incident stands at 35. pic.twitter.com/3Oo6LJdCaI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बावड़ी में अभी भी एक व्यक्ति लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में जितने भी बावड़ी और ऐसे कुएं या बोरवेल हैं उनकी जांच की जाएगी। हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चौहान ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, केंद्र सरकार भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस मुआवजे की जानकारी दी है।
बता दें कि, बावड़ी में पानी ज्यादा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही थी। जिसके बाद पंप की मदद से बावड़ी के पानी को बाहर निकाला गया। पानी कम होने के बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। SDRF के DIG महेशचंद्र जैन ने बताया कि कुएं में पानी बहुत ज्यादा और अंधेरा होने से अंदर कुछ दिख नहीं रहा था, जब पंप की मदद से पानी को लगातार खाली किया गया तो डेडबॉडी उसमें दिखी। उन्होंने आगे बताया कि SDRF, NDRF, सेना की एक टीम, पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है। छत टूटने के बाद करीब 20 लोगों का बावड़ी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिनमें घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “