कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर कई हिस्सों में हिंसा हुई. राम नवमी के अवसर पर कहीं तोड़फोड़, तो कहीं जबरदस्त आगजनी के मामले सामने आए हैं. बंगाल के हावड़ा में उपद्रवियों ने ऐसी हिंसा की है जिससे हर कोई हैरान है. रामनवमी के जुलूस पर वहां जबरदस्त पथराव हुआ. इस हादसे में कई लोग […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर कई हिस्सों में हिंसा हुई. राम नवमी के अवसर पर कहीं तोड़फोड़, तो कहीं जबरदस्त आगजनी के मामले सामने आए हैं. बंगाल के हावड़ा में उपद्रवियों ने ऐसी हिंसा की है जिससे हर कोई हैरान है. रामनवमी के जुलूस पर वहां जबरदस्त पथराव हुआ. इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए है.
वहीं कल गुरुवार को हुई हिंसा की घटना में अब तक पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर के मुताबिक कि रामनवमी की शोभायात्रा दौरान हंगामा शुरू हो गया। जिसमें कई दुकानों में तोड़फोड़, आगजनी की गई। बता दें, हावड़ा पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं टीएमसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने बाहर के लोगों को साथ लाकर यहां हंगामा किया है। अब हिंसा की घटना के बाद आज शुक्रवार 31 मार्च को कई इलाकों में पुलिस तैनात की गई है।
दरअसल पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर हुए इस हादसे के कई सारे वीडियो ट्विटर पर शेयर हुए हैं। आपको बता दें कि कई वीडियो में लोगों को पत्थर फैंकते हुए भी देखा जा रहा है। यह घटना बंगाल के हावड़ा के काजीपाड़ा इलाके में हुई थी। वायरल हुई वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे शोभायात्रा पर पत्थर चल रहे हैं। इसके साथ ही तोड़फोड़ के भी कई वीडियो सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि पिछली बार भी आरोप लगे थे कि इसी इलाके में रामनवमी के दिन जुलूस पर हमला किया गया था। वहीं लोगों का दावा है कि दोपहर के बाद जब शोभायात्रा संध्याबाजार पहुंची तो जुलूस पर लगातार शराब की बोतलें और ईंट-पत्थर फेंके गए। इस हादसे को लेकर क्षेत्र पल भर में युद्ध के मैदान में बदल गया।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’