Apple को-फाउंडर से लेकर Elon Musk ने AI को लेकर जताई आपत्ति, काम बंद करने की मांग

नई दिल्ली: दुनिया भर में इस समय AI का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है इसी बीच Elon Musk और Apple के को-फाउंडर ने AI डेवेलपमेंट पर रोक लगाने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि यदि AI पर काम बंद ना किया गया तो जल्द ही ये मानवता को बर्बाद कर देगा और […]

Advertisement
Apple को-फाउंडर से लेकर Elon Musk ने  AI को लेकर जताई आपत्ति, काम बंद करने की मांग

Riya Kumari

  • March 30, 2023 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया भर में इस समय AI का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है इसी बीच Elon Musk और Apple के को-फाउंडर ने AI डेवेलपमेंट पर रोक लगाने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि यदि AI पर काम बंद ना किया गया तो जल्द ही ये मानवता को बर्बाद कर देगा और ये मानवता का दुश्मन साबित हो सकता है. उनका मानना है कि AI आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है.

दिग्गजों ने साइन किया पत्र

फ्यूचर टेक के तौर पर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को पिछले काफी समय से देखा जा रहा था, लेकिन अब ये हकीकत बनता दिख रहा है. इस सेक्टर में लगातार काम नए-नए आविष्कार और जैसे ChatGPT के आने के बाद आम लोगों का भी ध्यान इस टेक्नोलॉजी पर गया. कुछ लोग इस टेक्नोलॉजी को मानव के लिए आने वाले समय में दुश्मन मानते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि इसी तरह AI के क्षेत्र में काम चलता रहा तो आने वाले समय में इंसान भी मशीनों के अंडर काम करने लगेंगे. इसी कड़ी में अब एलॉन मस्क, ऐपल के को-फाउंडर Steve Woznaik समेत 1000 टेक दिग्गज और रिसर्चर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खिलाफ एक ओपन लेटर पर साइन किया है.

क्यों बताया ख़तरा?

इस लेटर में लिखा है कि ‘AI सिस्टम्स अब जनरल टास्क में इंसानों की बराबरी कर रहे हैं. हमें खुद से सवाल करना चाहिए कि क्या हम मशीनों को अपने इंफॉर्मेशन चैनल्स में प्रोपेगेंडा और गलत जानकारी भरने दें?’ आगे इस लेटर में लिखा है, ‘क्या हमें सभी कामों को ऑटोमेशन पर डाल देना चाहिए? क्या हमें ऐसा नॉन-ह्यूमन दिमाग डेवलप करने चाहिए, जो हमें रिप्लेस कर सकते हैं?’

 

बता दें, कैम्ब्रिज बेस्ड Future of Life Institute एक NGO है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिस्पांसिबल और एथिकल डेवलपमेंट के लिए कैंपेन चलाता है. गौरतलब है कि इससे पहले संस्था को Musk और Google की AI लैब DeepMind का समर्थन मिला था. संस्था का कहना है कि AI लैब्स से इस मसले पर बात की जा रही है कि GPT-4 से पावरफुल किसी भी AI सिस्टम की ट्रेनिंग पर रोक लगाई जानी चाहिए. ये रोक 6 महीनों के लिए हो सकती है याद दिला दें, इस महीने की शुरुआत में . GPT-4 को Open AI ने लॉन्च किया है जो GPT-3 से कई गुना ज्यादा पावरफुल है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

Advertisement