नई दिल्ली : आईपीएल-2023 की शुरूआत 31 मार्च से हो रहा है. पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला 31 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में कल खेलने मैदान में उतरेगी […]
नई दिल्ली : आईपीएल-2023 की शुरूआत 31 मार्च से हो रहा है. पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला 31 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में कल खेलने मैदान में उतरेगी वहीं गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है.पिछले साल यानी 2022 की विजेता गुजरात ज्वाइंट थी.
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात ज्वाइंट की टीम आपस में केवल 2 मुकाबला खेली चुकी है क्योंकि गुजरात ज्वाइंट की टीम का यह दूसरा आईपीएल है. दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए है और दोनों मैच गुजरात ने जीते है. कल का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 रन है. इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतती है वे पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है.
भारतयी टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या अच्छी कप्तानी कर रहे हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं. दोनों टीमों में संतुलन काफी बढ़िया है. आईपीएल में ये दो बार एक दूसरे से भिड़ चुके है जिसमें दोनों बार गुजरात ने बाजी मारी है. चेन्नई की टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा हैं जो हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. वहीं गुजरात की टीम में स्पिन गेंदबाजी घाकड़ है. गुजरात में स्पिन की गेंदबजी का दारोमदार राशिद खान के कंधे पर हैं. अगर गेंदबाजी की बात करे तो गुजरात के टीम की गेंदबाजी शानदार है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इसी टीम से खेल रहे है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’