Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Maisie Williams: भारत आईं गेम्स ऑफ थ्रोन की मैसी विलियम्स, वीडियो साझा कर जाहिर की खुशी

Maisie Williams: भारत आईं गेम्स ऑफ थ्रोन की मैसी विलियम्स, वीडियो साझा कर जाहिर की खुशी

मुंबई: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में आर्या स्टार्क का रोल निभाकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मैसी विलियम्स इस समय भारत में हैं। हाल ही में भारत आई एक्ट्रेस मुंबई के एक होटल में ठहरी हैं, जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है। एक्ट्रेस कमरे में भगवान कृष्ण की तस्वीर, सजावट […]

Advertisement
Maisie Williams
  • March 30, 2023 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में आर्या स्टार्क का रोल निभाकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मैसी विलियम्स इस समय भारत में हैं। हाल ही में भारत आई एक्ट्रेस मुंबई के एक होटल में ठहरी हैं, जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है। एक्ट्रेस कमरे में भगवान कृष्ण की तस्वीर, सजावट और उन्हें मिले उपहारों को देख बेहद एक्साइटेड और खुश हुईं। साथ ही अभिनेत्री ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि भारत में मैसी विलियम्स कैसा महसूस कर रही हैं और इस वक्त क्या कर रही हैं।

भारत यात्रा पर निकली 'Game of Thrones' फेम मैसी विलियम्स, मुंबई को देख कही ये बात - डाइनामाइट न्यूज़
एक्ट्रेस ने शेयर की वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री मैसी विलियम्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए है, जिसमें उन्होंने मुंबई में कैमरे के जरिए अपने होटल में हुई सजावट देखकर हैरान रह गईं। सोशल मीडिया में शेयर हुई इस क्लिप में वो बता रही हैं कि मुंबई में एक होटल रूम में हुई इंडियन डेकोरेशन देखकर बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस के लिए वहां कई उपहार भी मौजूद हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अभिनेत्री के माथे पर टीका और गले में माला भी है।

Maisie Williams:भारतीय रंग में रंगी नजर आई गेम्स ऑफ थ्रोन की मैसी विलियम्स, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी - Games Of Thrones Arya Stark Aka Maisie Williams In Mumbai Enjoying Indian

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने होटल का कमरा दिखाती हैं। साथ ही वह भगवान कृष्ण की तस्वीर भी दिखाती हैं, जो दीवार पर लगी है। इसके बाद एक्ट्रेस फर्श पर बनी फूलों की रंगोली भी दिखाती हैं। सजावट को देख बेहद खुश एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं अभी अभी मुंबई पहुंचीं हूं और ये देख मेरा दिमाग थोड़ा सा खराब हो रहा है।’

भारत यात्रा पर निकली 'Game of Thrones' फेम मैसी विलियम्स, मुंबई को देख कही ये बात - डाइनामाइट न्यूज़

वहीं आपको बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस मैसी विलियम्स की डेब्यू सीरीज है. इस सीरीज के जरिए ही मैसी ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और उनकी पहली सीरीज ही बेहद हिट रही।

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement