कोलकाता। आज राजनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में भगवान राम की शोभा यात्रा निकल रही है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी रामनवमी के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई है। सवेंदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रामनवमी के दिन पूरे देश में हर्षोंउल्लास का माहौल है। आज के दिन […]
कोलकाता। आज राजनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में भगवान राम की शोभा यात्रा निकल रही है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी रामनवमी के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई है।
रामनवमी के दिन पूरे देश में हर्षोंउल्लास का माहौल है। आज के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में शोभा यात्रा निकल रही है। बता दें तृणमूल कांग्रेस पार्टी शासित राज्य पश्चिम बंगाल काफी संवेदनशील है। ऐसे में प्रशासन द्वारा रामनवमी के दिन सुरक्षा व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बलों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।
रामनवमी के दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें शोभा यात्रा के दौरान भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कई लोग इस यात्रा के दौरान हाथों में तलवारें और अन्य तरह के शस्त्र लहराते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी रामनवमी के अवसर पर हिंदू संगठनों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। आज के दिन जिस धार्मिक मामलों में सवेंदनशील स्थानों पर भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जा रही है, वहां पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इस्तेमाल किए गए हैं।