Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: लखनऊ की टीम से खेलेंगे अमित मिश्रा, 40 की उम्र में बिखेरेंगे जलवा

IPL 2023: लखनऊ की टीम से खेलेंगे अमित मिश्रा, 40 की उम्र में बिखेरेंगे जलवा

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा इस आईपीएल सीजन लखनऊ की टीम की तरफ से खेलेंगे। इस खिलाड़ी का अनुभव का फायदा टीम पूरी तरह से उठाना चाहेगी। 31 मार्च से आईपीएल की शुरूआत इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस आईपीएल […]

Advertisement
IPL 2023: लखनऊ की टीम से खेलेंगे अमित मिश्रा, 40 की उम्र में बिखेरेंगे जलवा
  • March 30, 2023 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा इस आईपीएल सीजन लखनऊ की टीम की तरफ से खेलेंगे। इस खिलाड़ी का अनुभव का फायदा टीम पूरी तरह से उठाना चाहेगी।

31 मार्च से आईपीएल की शुरूआत

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस आईपीएल का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग में अमित मिश्रा जिनकी उम्र 40 वर्ष है, खेलते नज़र आएंगे। ये अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा।

पिछली बार किसी टीम ने नहीं खरीदा

क्रिकेट युवा खिलाड़ियों का खेल माना जाता है। लेकिन इस आईपीएल आपको कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इन्हीं में से एक स्टार गेंदबाज लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलता हुआ दिखेगा। इस खिलाड़ी की उम्र 40 वर्ष है। उम्र की इस पड़ाव में जहां एक ओर सभी खिलाड़ी संन्यास लेने की सोचते हैं, वहीं लखनऊ की टीम ने इस दिग्गज पर बड़ा दांव खेला है। ये प्येलर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है। जहां इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में इसको किसी भी टीम ने मौका नहीं दिया था, वहीं इस बार लखनऊ अपने खेमे में रखकर बड़ा दांव खेला है।

बेस प्राइस में लखनऊ ने खरीदा

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा इस सीजन आईपीएल में वापसी करने वाले है। जहां पिछले साल वो आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, वहीं इस बार उनको लखनऊ की टीम ने मौका दिया है। दरअसल टीम के साथ वो बेस प्राइस 50 लाख रुपए के साथ जुड़े हैं।

अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। वो इस घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अब तक कुल 154 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान मिश्रा ने 23.98 की गेंदबाजी औसत के साथ 166 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Advertisement