Karnataka Election : खरगे के गढ़ में बराबर की लड़ाई, बीजेपी कर पायेगी किला ध्वस्त ?

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी […]

Advertisement
Karnataka Election : खरगे के गढ़ में बराबर की लड़ाई, बीजेपी कर पायेगी किला ध्वस्त ?

Vivek Kumar Roy

  • March 29, 2023 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.

गुलबर्गा में 4 सीट पर बीजेपी का कब्जा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का गृह जनपद गुलबर्गा है. गुलबर्गा जिले में 8 विधानसभा सीट है जिसमें 3 पर बीजेपी का कब्जा है, 4 सीट पर कांग्रेस का और 1 सीट जेडीएस के खाते में है. गुलबर्गा दक्षिण सीट बीजेपी के खाते में है. दत्तात्रेय पाटिल दक्षिण सीट से विधायक है. गुलबर्गा उत्तर से कांग्रेस की कनीज फातिमा विधायक है. आरक्षित सीट गुलबर्गा ग्रामीण से बीजेपी के बसवराज मतिमुद विधायक है. अफजलफुर से कांग्रेस के माई पाटिल विधायक है. जेवरगी से कांग्रेस के अजय सिंह विधायक है. गुरमित्कल विधानसभा सीट से जेडीएस के नागानगौड़ा विधायक है. और सेदम से बीजेपी के राजकुमार पाटिल विधायक है.

आठों विधानसभा सीट पर कांग्रेस को इसलिए भी जीतना जरूरी है कि ये सभी सीटें कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के गृह जनपद है. मौजूदा समय में 4 सीट पर कांग्रेस का और 3 सीट पर बीजेपी का कब्जा है वहीं एक सीट जेडीएस के खाते में है.

संदूर सीट पर 1957 के बाद से नहीं जीत पाई है बीजेपी

कर्नाटक के बल्लारी जिले की संदूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस राज करती है. एक बार विधानसभा चुनाव में बल्लारी जिले में सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी पर संदूर की सीट पर उसको हार का सामना करना पड़ा था. संदूर सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है.

भाषाई आधार पर कर्नाटक का 1956 में गठन हुआ था. कर्नाटक के पहले विधानसभा चुनाव में संदूर सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. 1957 के बाद से 12 बार चुनाव हो चुके है जिसमें 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. जबकि 2 बार अन्य पार्टियों ने कब्जा जमाया है. कांग्रेस ने 2008 के बाद से लगातार इस सीट पर तीन बार जीत दर्ज कर चुकी है. मौजूदा समय में इस सीट से विधायक कांग्रेस के तुकाराम हैं. 2003 में जेडीएस के संतोष एस लाड ने इस सीट पर दर्ज की थी.

 

Advertisement